गोपाल मंदिर में देर रात पहुंची रथयात्रा में आए विदेशी संतो-भक्तों के सम्मान के साथ हुआ समापन

गोपाल मंदिर में देर रात पहुंची रथयात्रा में आए विदेशी संतो-भक्तों के सम्मान के साथ हुआ समापन

गोपाल मंदिर में देर रात पहुंची रथयात्रा में आए विदेशी संतो-भक्तों के सम्मान के साथ हुआ समापन

राजबाड़ा पर भगवान के रथ के दर्शनार्थ पहुंचे 25 हजार से अधिक भक्त

इंदौर, । अन्नपूर्णा मंदिर से राजबाड़ा स्थित गोपाल मंदिर तक निकाली गई इस्कॉन मंदिर की जगन्नाथ रथ यात्रा का समापन समाजसेवी प्रेमचंद गोयल एवं विष्णु बिंदल के आतिथ्य में देश-विदेश से आए संतों एवं भक्तों के सम्मान तथा इसके पूर्व भगवान जगन्नाथ पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ। इस अवसर पर इस्कॉन इंदौर के अध्यक्ष स्वामी महामन दास  ने इस्कॉन से जुड़े समाजसेवी विनोद अग्रवाल, प्रेमचंद गोयल, टीकमचंद गर्ग, विष्णु बिंदल सहित रथयात्रा में सहयोग देने वाले बंधुओं का भी सम्मान किया। राजबाड़ा पर देर रात तक 20 से 25 हजार भक्तों ने रथ एवं भगवान के दर्शनों का पुण्य लाभ उठाया।
राजबाड़ा पर भक्तों के लिये खिचड़ी प्रसाद की व्यवस्था की गई थी 
         रथयात्रा प्रभारी हरि अग्रवाल, यात्रा संयोजक किशोर गोयल, शैलेंद्र मित्तल एवं भावेश दवे ने बताया कि अन्नपूर्णा मंदिर से गोपाल मंदिर तक पांच किमी की दूरी तय करने में यात्रा को 6 घंटे से ज्यादा समय लगा। मार्ग में बने स्वागत मंचों से पुष्प वर्षा कर स्वागत व भगवान की आरती की गई, बीच बीच मे हो रही बारिश भी  भक्तों के उत्साह को कम नही कर पाई ऐसा लग रह था कि मानो इन्द्रदेवता स्वयं भगवान जगन्नाथ जी के रथ के लिये मार्ग की सफाई करवा रहे है, जगह-जगह लगे मंचों से पुष्प वर्षा, फलाहार वितरण, शीतल पेय, छाछ एवं फल वितरण व प्रसाद वितरित करने में भक्तों के जोश और उत्साह की कोई सीमा नहीं थी, लेकिन भगवान श्री जगन्नाथ जी कृपा से कहीं भी कोई दुर्घटना, यातायात जाम या अन्य अव्यवस्था नहीं हो सकी। 
          गोपाल मंदिर पहुंचने पर ऑस्ट्रेलिया एवं अमेरिका ,कतर से आए इस्कॉन के संतों व भक्तो ने अपनी प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया।
समाजसेवी प्रेमचंद गोयल, विष्णु बिंदल, विनोद सिंघानिया, अनिल भंडारी ने सभी कलाकारों का सम्मान किया, वहीं इस्कॉन के अध्यक्ष स्वामी महामन दास  ने भी रथयात्रा एवं सहयोगी बंधुओं का भी सम्मान किया । इसके पूर्व अ.भा. अग्रवाल महासभा ने भी मंच लगाकर यात्रा का स्वागत किया। नगर अध्यक्ष मुकेश बृजवासी, दिनेश जिंदल एवं डॉ कमलेश अग्रवाल, ओम अग्रवाल, सुनील अग्रवाल तथा फतेहपुरिया समाज की ओर से टोरी कॉर्नर पर मंच लगाकर देवकीनंदन सिंघानिया, धीरज गर्ग, सतीश अग्रवाल, हुकमचंद अग्रवाल, राजेंद्र मित्तल आदि ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ रथयात्रा का स्वागत किया । अंत में यात्रा प्रभारी हरि अग्रवाल ने सबका आभार माना।