तुलसी नगर, महालक्ष्मी नगर में में गुरु पूर्णिमा महोत्सव: योग गुरुओं का हुआ सम्मान*

इंदौर। शहर के तुलसी नगर और महालक्ष्मी नगर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का गरिमामय और उत्साहपूर्ण आयोजन हुआ। तुलसी नगर स्थित सरस्वती धाम और महालक्ष्मी नगर के एम आर 4 गार्डन में आयोजित इन समारोहों में योग के प्रति समर्पण और समाज को स्वस्थ बनाने में योग गुरुओं के योगदान को सम्मानित किया गया। गुरु वंदना तथा बांसुरी की मधुर धुनों ने कार्यक्रम को और भी यादगार बनाया।
तुलसी नगर में गुरु वंदना और सम्मान समारोह
तुलसी नगर के सरस्वती धाम में तुलसी नगर योगशाला के साधकों ने योग गुरु प्रेम केरो, पुष्पा केरो, राकेश चौधरी को शॉल, श्रीफल और पुष्पमालाओं से सम्मानित किया। समाज में योग के प्रति जागरूकता फैलाने और स्वस्थ समाज के निर्माण में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर मातृशक्तियों ने गुरु वंदना के भक्तिपूर्ण गीत प्रस्तुत किए, जिसने वातावरण को आध्यात्मिक रंगों से सराबोर कर दिया। समारोह में शंभूनाथ सिंह, कीर्ति राणा, के.के. झा, राजेश तोमर, संजय यादव, महिप धींग, सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के विभिन्न कॉलोनियों योग साधक और साधिकाएं उपस्थित थे।
*एम आर 4 गार्डन में प्राणायाम और बांसुरी की जुगलबंदी*
महालक्ष्मी नगर के एम आर 4 गार्डन में हरिओम योगपीठ के साधकों और साधिकाओं ने योग गुरु रमेश पाटिल का पुष्पाहार, शॉल और श्रीफल से अभिनंदन किया। इस अवसर पर आयोजित प्राणायाम प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शोभा तब और बढ़ गई जब शहर के सुप्रसिद्ध बांसुरी वादक ओम जी ने अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुतियों से सभी को भावविभोर कर दिया। उनकी बांसुरी की मधुर धुनों ने गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर को और भी आलौकिक बना दिया। कार्यक्रम का संचालन जैनेन्द्र सावला ने किया। इस अवसर पर नारायण पगारे, अमित त्रिवेदी, कैलाश मकवाना, राजेंद्र जैन, रेणु जैन सहित बड़ी संख्या में हरिओम योगपीठ के सदस्य एवं सदस्याएं उपस्थित थे।