दादू महाराज ने दीक्षा के साथ दिए बिल्व पत्र पौधे*

दादू महाराज ने दीक्षा के साथ दिए बिल्व पत्र पौधे*

इंदौर। डॉ. दादू महाराज संस्थान द्वारा आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव इस वर्ष गांधी हॉल में अपार श्रद्धा, भव्यता और आध्यात्मिकता के साथ सम्पन्न हुआ। इसके उपरांत दादू महाराज ने शिष्यों को गुरु मंत्र दीक्षा प्रदान की और उन्हें बिल्व पत्र का पौधा भेंट किया। सभी शिष्यों को यह संकल्प भी दिलवाया गया कि वे पौधे की पेड़ बनने तक देखभाल करेंगे। श्रावण मास में बिल्व पत्र की विशेष महिमा को ध्यान में रखते हुए, इस बार अतिथियों का स्वागत भी पुष्प मालाओं के स्थान पर पौधों से ही किया गया। गुरुजी द्वारा गुरु दीक्षा के साथ ही प्रत्येक शिष्य को मंत्र जाप की माला और मंत्र जाप गिनने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन भी दी गई, जिससे वे नियमित साधना में सक्षम बन सकें।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुंबई से पधारे बॉलीवुड गायक मोनू राठौर ने "जाको राखे साइयां" जैसे गीतों और भजनों से उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, बालाजी टेलीफिल्म्स के सीरियल्स में कोरियोग्राफर रहे और 'नागिन' फेम शशि डेक्शन ने अपनी विशेष प्रस्तुति दी। इस अवसर पर गुरु चरणों में पाद पूजन और प्रवचन का आयोजन भी हुआ, जिसमें देश-विदेश से आए शिष्यों ने भाग लिया।

संस्थान के राम मूंदड़ा ने बताया कि परंपरा अनुसार इस वर्ष भी शहर के पांच प्रतिष्ठित समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। कांतिलाल बम (शिक्षा क्षेत्र), रमेश मूलचंदानी (क्वींस कॉलेज), अभिषेक झा (वेदांश इंटरनेशनल स्कूल), नवीन गोधा (समाज सेवा व धर्म कार्य), मधुसूदन धनगर (सीहोर) को समाज में एकजुटता हेतु योगदान का किया गया। इन सभी को शॉल, श्रीफल, अभिनंदन पत्र, स्मृति चिन्ह व बिल्व पत्र का पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम देर रात्रि तक चला और श्रद्धालुओं ने आध्यात्मिक ऊर्जा व संगीत से परिपूर्ण वातावरण में गुरुपूर्णिमा को अविस्मरणीय बना दिया।