2030 तक इंदौर की जीडीपी को दोगुना करने की पुख्ता तैयारी, सांसद शंकर लालवानी ने उद्योग जगत से मांगे सुझाव

*इंदौर 2030 - डबल जीडीपी का ब्लूप्रिंट’ का आयोजन*
*इंदौर के सर्वांगीण विकास का ब्लूप्रिंट साझा किया गया* *सांसद सेवा और इन्वेस्ट इंदौर का आयोजन*
- *उद्योगपतियों ने सांसद लालवानी की पहल की तारीफ की*
इंदौर । जीडीपी को 2030 तक दोगुना करने के लक्ष्य को लेकर एक बड़े अभियान की शुरुआत हुई है। इस अभियान के तहत सांसद शंकर लालवानी ने शहर के प्रमुख उद्योगपतियों और व्यापारिक संगठनों के साथ एक अहम बैठक की। यह कार्यक्रम ‘एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज, मध्यप्रदेश’ के सहयोग से उद्योग भवन, पोलोग्राउंड में आयोजित किया गया।
बैठक में शहर की आर्थिक दिशा को लेकर सांसद शंकर लालवानी ने एक ब्लूप्रिंट साझा किया, जिसे उन्होंने ‘SET मॉडल’ नाम दिया है। यह मॉडल तीन आधारों पर टिका है — Social Empowerment (सामाजिक सशक्तिकरण), Economic Growth (आर्थिक विकास) और Transportation & Connectivity (परिवहन और कनेक्टिविटी)।
कार्यक्रम में सांसद लालवानी ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है और हमें भी इसमें अपनी भूमिका निभानी है। इसीलिए इंदौर की जीडीपी दोगुना करने का अभियान हाथ में लिया है।
सांसद लालवानी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को भी धन्यवाद दिया और कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है।ब्लूप्रिंट एक दस्तावेज है जिसमें हर नागरिक, हर संस्था और हर युवा की भूमिका तय की गई है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे सुझाव दें, भागीदारी निभाएं और इस विकास यात्रा में योगदान करें।
उद्योगपतियों ने दिया सुझावों का पिटारा बैठक में शहर की बड़ी औद्योगिक इकाइयों, मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स, टेक्नोलॉजी कंपनियों और औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी ने अपने-अपने अनुभव साझा किए और बताया कि किन नीतियों से उद्योगों को और बल मिलेगा, युवाओं के लिए रोजगार बढ़ेगा और शहर की आर्थिक गति तेज़ होगी।
एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष योगेश मेहता और सचिव तरुण व्यास ने कहा :यह पहली बार है जब शहर की जीडीपी को डबल करने की दिशा में इतनी ठोस पहल हो रही है। सांसद शंकर लालवानी का विजन स्पष्ट और व्यावहारिक है। उद्योग जगत इसमें पूरी भागीदारी निभाएगा।”
कार्यक्रम में वरिष्ठ अर्थशास्त्री जयंतीलाल भंडारी ने जीडीपी से जुड़े कई पहलुओं को समझाया। उन्होंने कहा कि शंकर लालवानी पहले ऐसे सांसद है जो अपने शहर और लोकसभा क्षेत्र की जीडीपी डबल करने के लिए एक ठोस ब्लूप्रिंट लेकर आए हैं। भंडारी ने कहा कि वर्ल्ड बैंक के मुताबिक इंदौर दुनियाभर में संभावनाओं का शहर है। इंदौर की जीडीपी को लेकर इससे पहले भी एमपीआईडीसी में बड़े उद्योगपतियों के साथ बैठक की थी। साथ ही, इंदौर को मेडिकल टूरिज्म कहां बनाने के लिए अस्पतालों, टूरिस्ट एजेंट्स एवं अन्य स्टेकहोल्डर्स के साथ बड़ी बैठक भी कर चुके हैं।बैठक आमतौर पर होने वाली बैठकों से अलग थी, जहां सांसद लालवानी ने एक सीईओ की तरह प्रेजेंटेशन के माध्यम से इंदौर के विकास की रुपरेखा सामने रखी।
उद्योगपतियों ने मौजूद अवसरों और उद्योगों के सामने आ रही चुनौतियों के बारे विस्तार से बात की।स्वागत भाषण एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज, मध्यप्रदेश के अध्यक्ष योगेश मेहता ने दिया। वहीं आभार प्रदर्शन समाजसेवी प्रमोद डफरिया ने किया। इस अवसर पर समाजसेवी डॉ अनिल भंडारी समेत कई उद्योगपति उपस्थित थे।