केंद्रीय जेल इंदौर में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सावन महोत्सव का आगाज

केंद्रीय जेल इंदौर में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सावन महोत्सव का आगाज

इंदौर।  केंद्रीय जेल इंदौर में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सावन महोत्सव का आगाज जेल विभाग के प्रदेश के मुखिया श्रीमान गोविंद प्रताप सिंह महानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवाओं के मुख्य अतिथि में हुआ

 केंद्रीय जेल अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर के अभिनव प्रयास के तहत जेल में पवित्र श्रावण मास के एवं गुरु पूर्णिमा के अवसर पर यह पहला ऐतिहासिक प्रयोग है जिसमें सर्किल के सभी जे लों के अधिकारियों ने भी सर्कल मीटिंग के साथ ही साथ अपनी भागीदारी दी इस अवसर पर केंद्रीय जेल इंदौर की बंदिनियों द्वारा मनमोहहक श्रीकृष्ण नृत्य नाटिका का अभिमचन किया गया इस रंगारंग कार्यक्रम की बेला में श्रीमती अलका सोनकर द्वारा भी अपनी गायन प्रस्तुति से समां बांधा गया साथ ही बाल कलाकार आदित्य लड़िया द्वारा भजन प्रस्तुतियां दी गई 

 सर्किल जेल इंदौर के अधिकारी गण  जवाहर मंडलोई जिला जेल अधीक्षक  इंदर सिंह नागर उप अधीक्षक  संतोष लड़यां वरिष्ठ परिवीक्षा एवं कल्याण अधिकारी  अभिषेक दांगी  राकेश मोहन उपाध्याय भूपेंद्र रघुवंशी उपाधीक्षक एवं सर्कल के सभी सहायक अधीक्षक की उपस्थिति सराहनीय रही