बिजली मेंटेनेंस की गुणवत्ता का सत्यापन करेंगे डीई, एसई बिजली लाइन कार्य के दौरान सुरक्षा मापदंड पालन में समझौता नहीं करे- सिंह

बिजली मेंटेनेंस की गुणवत्ता का सत्यापन करेंगे डीई, एसई  बिजली लाइन कार्य के दौरान सुरक्षा मापदंड पालन में समझौता नहीं करे- सिंह

इंदौर। बिजली आपूर्ति को अच्छी एवं तकनीकी गुणवत्ता के साथ बनाई रखने के लिए मेंटेनेंस भी समय पर किया जाना चाहिए।  मेंटेनेंस कार्य गुणवत्ता के साथ किय़ा जाए तो अवरोध कम आएंगे, मौसमी कारणों से यदि अवरोध आएंगे, तो भी समय पर आपूर्ति सामान्य हो सकेगी। मेंटेनेंस की गुणवत्ता जांचने के लिए रेंडम रूप से डीई और एसई भी फील्ड में पहुंचे।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक  अनूप कुमार सिंह ने ये निर्देश दिए। गुरुवार को कंपनी क्षेत्र के इंदौर समेत 15 जिले के बिजली अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।  सिंह ने कहा कि ग्रिड, लाइन या ट्रांसफार्मर करते समय सुरक्षा नियमों का पालन किया जाए, सुरक्षा उपकरणों का उपयोग भी अनिवार्य हो। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता से आपूर्ति करना और समय पर राजस्व संग्रहण करना सभी बिजली अधिकारियों का प्रमुख कार्य हैं, समय पर राजस्व संग्रहण, विजिलेंस प्रकरणों की राशि की वसूली की जाए। उन्होंने नए कनेक्शन एक सप्ताह से कम समय में देने के निर्देश दिए। उन्होंने स्मार्ट मीटर परियोजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर की स्थापना उपरांत निकाले गए पुराने में मीटरों की टेस्टिंग कराई जाए एवं इन्हें नान स्मार्ट स्मार्ट मीटर वाले क्षेत्र में लगाए जाए। श्री सिंह ने खराब एवं बंद मीटरों को समय पर बदलने के निर्देश दिए, ताकि आंकलित खपत की बजाए वास्तविक खपत आधारित ही बिल जारी हो। श्री सिंह ने कहा कि मेटेरिय़ल मैनेंजमेंट एप बनाया गया हैं, अभी केबल संबंधी जानकारी अपलोड की जा सकती हैं, आगे जाकर बिजली के सभी सामान जैसे केबल, पोल, ट्रांसफार्मर, बीसीबी, तार, जम्पर, डिस्क व अन्य सामग्री की सभी जानकारी एप पर रहेगी. इससे पारदर्शिता आएगी, उपयोग एवं मांग की जानकारी वन क्लिक मिल सकेगी।  सिंह ने पुराने लंबित प्रकरणों के समाधान का भी आह्वान किया। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक  अनूप कुमार सिंह ने कंपनी की संगठनात्मक संरचना (OS) तैयार करने पर उप महाप्रबंधक श्रीमती सपना दामेशा का  सम्मान किया। राज्य स्तर पर तीनों ही बिजली कंपनियों के  OS को मंत्रीमंडल से मंजूरी दी गई है। श्रीमती दामेशा के सम्मान समारोह अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक श्री प्रकाश सिंह चौहान, कार्यपालक निदेशक  गजरा मेहता, मुख्य अभियंता  रवि मिश्रा,  कामेश श्रीवास्तव,  एसआर बमनके,  एसआर सेमिल, अतिरिक्त मुख्य अभियंता  सुरेश चंद्र वर्मा, श्रीमती सुषमा गंगराडे, शहर अधीक्षण अभियंता श्री डीके गाठे, इंदौर ग्रामीण अधीक्षण अभियंता डॉ. डीएन शर्मा, संयुक्त सचिव  तरूण उपाध्याय आदि वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।