गांधी हॉल में दादू महाराज संस्थान का गुरु पूर्णिमा उत्सवहोगा सम्मान समारोह ,बॉलीवुड कलाकार देंगे प्रस्तुति

गांधी हॉल में दादू महाराज संस्थान का गुरु पूर्णिमा उत्सवहोगा सम्मान समारोह ,बॉलीवुड कलाकार देंगे प्रस्तुति

 इंदौर। डॉ. दादू महाराज संस्थान द्वारा गुरु पूर्णिमा महोत्सव इस वर्ष भव्यता के साथ शहर के प्रतिष्ठित गांधी हॉल में आयोजित होगा। संध्या 6 बजे से देर रात्रि तक संपन्न होगा । कार्यक्रम की शुरुआत संध्या 5:30 बजे होगी, जब शिष्यों द्वारा ढोल-नगाड़े और भव्य शोभायात्रा के साथ विशेष रथ पर गुरुदेव का परिसर में ही भ्रमण कराया जाएगा। वहीं संध्या 6 बजे से मुम्बई से Kill फिल्म के सुपरहिट गाने ""जाको राखे साइयां मार सके ना कोई "" ओ मेरी जान,बाबरे नैना,तेर बिन हिंदी विडियो से लोकप्रिय बॉलीवुड सिंगर मोनू राठौर व बालाजी टेलीफिल्म के अधिकांश सीरियल में कोरियोग्राफी करने वाले नागिन से मशहूर हुए शशि देक्शन अपनी विशेष प्रस्तुति देंगे।  

इसके साथ ही दादू महाराज द्वारा गुरु मंत्र दीक्षा भी दी जाएगी। साथ ही पाद पूजन व प्रवचन भी होगा। इस अवसर पर अनेक शहरों, प्रदेशों व विदेशों से शिष्यों का मेला लगेगा।  

संस्थान के राम मूंदड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि साथ ही शहर के पांच प्रतिष्ठित समाज जन का प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी सम्मान किया जाएगा । इस वर्ष अतिथियों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ठ योगदान देने के लिए कांतिलाल बम, क्वींस कॉलेज के रमेश मूलचंदानी, वेदान्श इंटरनेशनल स्कूल के अभिषेक झा, समाज सेवा धर्म में योगदान के लिए नवीन गोधा, 

समाज में एकजुटता स्थापित करने के लिए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के प्रति आभार व्यक्त करने हेतु मधुसूदन धनगर सीहोर, को अभिनंदन पत्र,शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह,बिल्व पत्र का पौधा देकर सम्मानित किया जाएगा।

मुख्य अतिथि मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, विधायक मालिनी गौड़, विधायक महेंद्र हार्डिया, सनातनी विधायक गोलू शुक्ला, देवास महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, रतलाम जेल अधीक्षक लक्ष्मण सिंह भदौरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह चावड़ा आदि उपस्थित रहेंगे।