राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब "अभाविप: एक वैचारिक आंदोलन" विषय पर आयोजित व्याख्यान में 1500 से अधिक विद्यार्थियों ने लिया सहभाग

राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब "अभाविप: एक वैचारिक आंदोलन" विषय पर आयोजित व्याख्यान में 1500 से अधिक विद्यार्थियों ने लिया सहभाग इंदौर, 9 जुलाई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, इंदौर महानगर द्वारा राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस एवं परिषद के 77वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को "अभाविप: एक वैचारिक आंदोलन" विषय पर आधारित व्याख्यान का आयोजन देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के मुख्य सभागार में भव्यता एवं गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मालवा प्रांत प्रचारक माननीय राजमोहन सिंह रहे। उन्होंने अपने प्रेरक वक्तव्य में कहा कि "छात्र राजनीति को एक आयाम देते हुए, राष्ट्र प्रथम के लिये खड़ा होने वाला यह एक सशक्त जन आंदोलन है।" उन्होंने अभाविप की वैचारिक भूमिका, राष्ट्र निर्माण में योगदान और छात्र समाज के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही, उन्होंने सभी विद्यार्थियों से ‘पंच परिवर्तन’ के सिद्धांत को आत्मसात कर राष्ट्रहित में कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. राकेश सिंघई रहे। उन्होंने विद्यार्थी परिषद के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास संभव है एवं उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। विशिष्ट अतिथि डॉ. ब्रजबाला तिवारी, प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं एलसीएच हॉस्पिटल, इंदौर की संचालिका ने छात्राओं के स्वास्थ्य एवं जागरूकता पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने छात्र जीवन में स्वास्थ्य संबंधी अनुशासन एवं जागरूकता को जीवन के लिए आवश्यक बताया। कार्यक्रम का प्रारंभ महानगर अध्यक्ष कृष्णकांत धाकड़ के प्रास्ताविक भाषण से हुआ। कार्यक्रम का संचालन देविका काले ने अत्यंत प्रभावशाली तरीके से किया। अंत में इंदौर महानगर मंत्री रितेश पटेल ने सभी अतिथियों, विद्यार्थियों एवं सहभागियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के दौरान ही इंदौर महानगर में ध्येयपथ के अंतर्गत आयोजित होने वाले 200 कार्यक्रमों के पोस्टर तथा अभाविप इंदौर महानगर की आधिकारिक वेबसाइट का भी लोकार्पण किया गया। इस भव्य आयोजन के माध्यम से छात्र समाज में राष्ट्रवादी चिंतन, सामाजिक उत्तरदायित्व एवं वैचारिक प्रतिबद्धता को और अधिक सुदृढ़ करने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में इंदौर शहर के विभिन्न कॉलेजों से आए हुए लगभग 1500 विद्यार्थियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। ---

1.

Next