हेटिक एवं इंटेल मेडिकैप्स के साथ बने शिक्षा में भागीदार
हेटिक एवं इंटेल मेडिकैप्स के साथ बने शिक्षा में भागीदार

हेटिक एवं इंटेल मेडिकैप्स के साथ बने शिक्षा में भागीदार
इंदौर। शिक्षा और उद्योग जगत के बीच की दूरी को काम करने के लिए मेडिकैप्स यूनिवर्सिटी लगातार प्रयासरत है। यूनिवर्सिटी ने हेटिक और इंटेल के साथ करार कर इस दिशा में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। मेडिकैप्स यूनिवर्सिटी हेटिक के साथ मिलकर प्रदेश में पहला सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस खोलने जा रही है, जबकि इंटेल इंटेल उन्नति लैब तैयार करेगी।
मेडिकैप्स यूनिवर्सिटी कैंपस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुलगुरु प्रोफेसर दिलीप कुमार पटनायक ने बताया कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में एडवांस मैन्युफैक्चरिंग, स्मार्ट फर्नीचर टेक्नोलॉजी और ऑटोमेशन में स्टूडेंट्स को हेटिक के ग्लोबल स्टैंडर्ड के अनुरूप प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रोफेसर दिलीप कुमार पटनायक के अनुसार इंटेल की उन्नति लैब स्टूडेंट्स, शोधकर्ताओं ओर फैकल्टी को डाटा केंद्रित टेक्नोलॉजी में प्रयोग के लिए यूनिक प्लेटफार्म उपलब्ध कराती है।
सेंटर ऑफ एक्सीलेंस - हेटिक से करार के तहत यह सेंटर मैकेनिकल, प्रोडक्शन और मेट्रोनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा एवं बी.टेक. के साथ एडवांस मैन्युफैक्चरिंग में एम्.टेक./पी.एच.डी. स्टूडेंट्स के लिए बड़ी सुविधा होगी। यहां हेटिक टूल्स पर ट्रेनिंग के साथ उद्योग जगत में मान्य प्रमाणपत्र और टॉप परफॉर्मर को गारंटीड इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा। हेटिक और उसकी पार्टनर कंपनियों में प्लेसमेंट में भी सेंटर के स्टूडेंट्स को प्राथमिकता मिलेगी। यहां हेटिक के इंजीनियर विजिटिंग फैकल्टी के तौर पर स्टूडेंट्स को तैयार करेंगे।
इंटेल उन्नति प्रोग्राम - इंटेल और मेडिकैप्स यूनिवर्सिटी में हुए करार के अनुसार बी.टेक. कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (एआई एंड डेटा एनालिटिक्स) कोर्स तैयार किया गया है। यह मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग और बिग डेटा एनालिटिक्स के प्रेक्टिकल एप्लिकेशंस पर केंद्रित है।
गुरुवार को यूनिवर्सिटी में दोनों कंपनियों से हुए करार के समय हेटिक के एमडी आंद्रे एकोल्ट, सीएचआरओ अमित प्रसाद, इंटेल के नेशनल बिजनेस मैनेजर शांतनु रॉय चोधरी| मेडिकैप्स के डीन इंजीनियरिंग डॉ. प्रमोद नायर, कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) रत्नेश लिटोरिया, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष चित्रेश नायक, डायरेक्टर पब्लिक रिलेशन सुजीत सिंहल सहित सभी डीन एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मेडिकैप्स इससे पहले दिग्गज टेक कंपनियों एल&टी., आई. बी. एम् से भी करार कर इंजीनियरिंग शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार कर चुकी है।