कांटाफोड़ शिव मंदिर के भक्तों ने अमरनाथ यात्रा मार्ग पर लंगर सेवा के लिए एक और ट्रक राशन सामग्री भेजी

कांटाफोड़ शिव मंदिर के भक्तों ने अमरनाथ यात्रा मार्ग पर लंगर सेवा के लिए एक और ट्रक राशन सामग्री भेजी

इंदौर। अमरनाथ यात्रा मार्ग पर शहर के मनकामेश्वर कांटाफोड़ मंदिर नवलखा के भक्तों की ओर से दो ट्रक ट्रकों में भरकर 40 मेट्रिक टन खाद्य सामग्री बालटाल और पंचतरणी पहुंचाई गई है। यात्रा 3 जुलाई से प्रारंभ होगी, लेकिन दोनों स्थानों पर लंगर सेवा रविवार सुबह से शुरू कर दी गई है। पहला ट्रक 22 जून को और दूसरा ट्रक 29 जून की शाम को विदा किया गया। खन्ना (पंजाब) के अमरनाथ बर्फानी सेवा दल के साथ यात्रा मार्ग पर देश-विदेश के भक्तों को दोनों लंगरों पर 24 घंटे मालवा एवं इंदौर के व्यंजन रक्षाबंधन तक उपलब्ध रहेंगे।

            मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विष्णु बिंदल, टीकमचंद गर्ग, संयोजक बीके गोयल ने बताया कि अमरनाथ यात्रा मार्ग पर पहला लंगर बालटाल में स्ट्रीट नंबर दो, लोहे के पुल के पास 5 नंबर और दूसरा पंचतरणी में शेषनाग गेट के पास दो नंबर पर शुरू कर दिए गए हैं। बालटाल में किसी तरह की असुविधा होने या जानकारी प्राप्त करने के लिए इंदौर के भक्त गोपालजी से 98158-58566 एवं पंचतरणी में ललित जोशी से 98768-55599 पर संपर्क कर सकते है। 

         बालटाल में 35 बाय 90 का शेड बनाया गया है, जहां 5 हलवाई एवं 10 सेवादार तथा पंचतरणी में 80 बाय 100 के शेड में लंगर शुरू हो गए हैं, जहां 10 हलवाई एवं 15 सेवादार प्रतिदिन सेवाएं देंगे। दोनों शिविरों में 200 श्रद्धालुओं के विश्राम की व्यवस्था रखी गई है। सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह निशुल्क रहेगी। 8 जुलाई को मंदिर से जुड़े 70 श्रद्धालु रेल मार्ग से प्रस्थित होंगे और दोनों लंगरों में बारी-बारी से सेवाएं देकर मालवा के दाल-बाटी, चूरमा, पोहे-जलेबी, कचोरी-समोसे एवं नमकीन जैसे व्यंजन परोसेंगे। प्रतिदिन रात को कड़ाव का दूध भी मिलेगा। 'भूखे को भोजन और प्यासे को पानी, जय हो बाबा बर्फानी' की भावना से यात्रा पूरी होने तक सेवा कार्य जारी रहेंगे।