सड़कों तथा फुटपाथ पर अतिक्रमण और सामान रख यातायात बाधित करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई
सड़कों तथा फुटपाथ पर अतिक्रमण और सामान रख यातायात बाधित करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई*
इंदौर, । इंदौर में यातायात सुधार के लिए कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सड़कों, फुटपाथ आदि पर सामग्री रख अथवा अतिक्रमण कर यातायात बाधित करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत आज शहर के अन्नपूर्णा क्षेत्र में कार्रवाई की गई।
यह कार्रवाई नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा के मार्गदर्शन में राजस्व, पुलिस और नगर निगम के अमले द्वारा संयुक्त रूप से की गई। उक्त कार्रवाई जोन 15 के अंतर्गत नरेंद्र तिवारी मार्ग चारु मेडिकल से लेकर श्रीजी ज्यूस सेंटर तक की गई। जिसमें दुकानों, मकानों, सड़क पर खड़े वाहनों पर चालान कर कुल 12 हजार 500 रुपये वसूल किये गए। साथ ही टीनशेड और अतिक्रमण हटाए गए। कार्रवाई में एक ट्रक समान जब्त किया गया। ट्रैफिक विभाग द्वारा सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई। कार्यवाही में एसडीएम श्रीमती सीमा मौर्य, नगर निगम से झोनल अधिकारी श्री सुनील सिंह जादौन, भवन निरीक्षक श्रीमती अनुभूती मडावी, अतिक्रमण रिमूवल दस्ते से अधिकारी श्री तिवारी, श्री बेंडवाल एवं यातायात थाना से टीआई श्री विजय तिवारी उपस्थित रहे।