पुलवामा हमले वीर शहीदों की स्मृति में सीतामऊ में 92 रक्त वीरों ने रक्तदान कर रक्त रूपी श्रद्धांजलि अर्पित की

पुलवामा हमले वीर शहीदों की स्मृति में सीतामऊ में 92 रक्त वीरों ने रक्तदान कर रक्त रूपी श्रद्धांजलि अर्पित की

सीतामऊ 14 फरवरी 2025/
पुलवामा आतंकी हमले को आज 6 साल हो गए हैं आज के ही दिन 14 फरवरी 2019 को ही जम्मू श्रीनगर (Jammu Srinagar) राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों के काफिले पर आत्मघाती (Terrorist Attack) हमला हुआ था इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे  सीआरपीएफ के जवानों पर जब यह हमला हुआ था, उस वक्त जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर-नेशनल हाईवे के जरिए केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल का काफिला जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहा था।यह काला दिवस भले ही छह साल पुराना हो गया हो, लेकिन आज तक सभी के जेहन में याद है। इस मौके पर देश के तमाम दिग्गज वीर शहीदों को याद कर रहे हैं और उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
उन्हीं वीर शहीद जवानों की स्मृति में रक्त सेवा गौ सेवा फाऊंडेशन के तत्वाधान में तथा मुख्य अतिथि व्यवहार न्यायाधीश श्री विनय कुमार साकेत विशेष अतिथि पूर्व सैनिक परिषद के वरिष्ठ महावीर प्रसाद द्विवेदी भगवत सिंह सिसोदिया के एवं पूर्व सैनिक गणों समाज सेवकों द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कि तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतामऊ में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर व्ही के सुरा के मार्गदर्शन में तथा जिला चिकित्सालय रक्त संग्रहण टीम की उपस्थिति में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 92 रक्त वीरों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर न्यायाधीश श्री सांकेत ने स्वयं रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। इसी क्रम में रक्तदान शिविर में मंदसौर जिला संपादक संघ जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण मांदलिया ने आठवीं बार, डॉक्टर नितिन सेठिया ने 21वीं बार वही युवा अधिवक्ता अनिल गिरोठिया, व्यापारी राकेश मोदी , राजेश शर्मा,समाजसेवी सुनील शिवदासिया, विधायक प्रतिनिधि दिलीप सिंह लोगनी संस्था पदाधिकारी बलराम कुशवाह सहित कई समाजसेवकों युवाओं ने रक्तदान शिविर में भाग लेकर रक्तदान किया सभी रक्तदाताओं का समिति के सक्रिय कार्यकर्ता संस्था के संस्थापक नागेश्वर मालवीय हितेश रायमलानी भाऊ अंबाराम पाटीदार जितेंद्र पाटीदार, भूत पूर्व सैनिक रामनरायण मालवीय, बलराम कुशवाह ने स्वागत अभिनंदन किया वहीं सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व सैनिक गण वरिष्ठ श्री महावीर परसाई भगवत सिंह सिसोदिया बादर सिंह लदुना दीपक सोनी सीतामऊ विनोद मालवीय खेड़ा प्रेम कुमार खेड़ा रामनारायण मालवीय विधायक प्रतिनिधि पूरण दास बैरागी जनपद सदस्य विष्णु पाटीदार  अजीत कुमार तातेड़ सहित शिविर में स्वास्थ्य विभाग पूर्व सैनिक परिषद के सैनिक गण व्यापारी संघ पोरवाल समाज सहित कई गणमान्य जनों समाज सेवकों ने सहयोग प्रदान किया।
संपादक संघ जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मांदलिया ने कहा कि रक्तदान करने कि स्थिति में है उन सभी को रक्तदान करना चाहिए रक्तदान में स्वार्थ भी और परमार्थ भी है। रक्तदान करने से शरीर में खुन साफ रहता है तथा गाढ़ा होने से रुकता है। रक्तदान से शरीर फिर से तेज गति से कार्य करने लगता है। वहीं रक्तदान करने से किसी आवश्यक मरीज को समय पर मदद मिल जाती है। और उसके जीवन जीने में अपना योगदान हो जाता है इससे बड़ा परमार्थ कोई नहीं है।
शिविर आयोजन कर्ता संस्था रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन रजि मध्यप्रदेश के पदाधिकारी हितेश (भाऊ) रायमलनी, जितेंद्र पाटीदार रहे
इस अवसर पर संस्थापक श्री नागेश्वर मालवीय ने न्यायाधीश महोदय तथा सभी रक्तदाताओं का एवं समाज सेवकों गणमान्य जनों रक्तदान शिविर में सहयोग प्रदान करने पर हृदय पर से धन्यवाद ज्ञापित किया।