इंदौर से दिल्ली, जयपुर और अहमदाबाद के लिए नमो वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की मांग

इंदौर। सांसद शंकर लालवानी ने आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर इंदौर और आसपास के इलाकों के रेल विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।
सांसद लालवानी ने इंदौर से दिल्ली, जयपुर और अहमदाबाद के लिए ‘नमो वंदे भारत' स्लीपर ट्रेन चलाने की मांग की और कहा कि इन तीनों शहरों से इंदौर का सीधा और तेज़ रेल संपर्क, व्यापार, शिक्षा, पर्यटन और रोजगार के लिहाज से बेहद जरूरी है।
बैठक में सांसद लालवानी ने इंदौर–मनमाड़ रेल प्रोजेक्ट के काम में तेजी लाने, इंदौर शहर के केसरबाग रेलवे क्रॉसिंग पर प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज के काम को जल्द शुरू कराने, और सांवेर के चंद्रावतीगंज में रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण को प्राथमिकता देने की बात कही।
साथ ही, सांसद शंकर लालवानी ने गौतमपुरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को जल्द स्वीकृति देने की मांग भी की।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सभी मांगों को तुरंत संज्ञान में लिया और जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया।