इंदौर के स्वच्छता मॉडल देखने आए उत्तर प्रदेश के अर्बन सेक्रेटरी

स्वच्छता में सिरमौर हमारा इंदौर
मिश्र नगर में देखा डोर टू डोर संग्रहण, राजशाही जीटीएस, आईसीसीसी एवं ट्रेंचिंग ग्राउंड
इंदौर। इंदौर देश में स्वच्छता में सिरमौर हमारा इंदौर के साथ ही स्वच्छता सुपर लीग में सुपर से भी ऊपर पहुंचने पर आज प्रातः काल श्री अनुज कुमार झा अर्बन सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इंदौर के स्वच्छता मॉडल का अवलोकन किया गया। उनके साथ आयुक्त श्री शिवम वर्मा, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अखिलेश उपाध्याय एवं अन्य उपस्थित थे।
अनुज कुमार झा अर्बन सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश सरकार को आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा सर्वप्रथम वार्ड क्रमांक 48 के अंतर्गत मिश्र नगर डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य का अवलोकन कराया गया । अर्बन सेक्रेटरी झा ने देखा कि किस प्रकार से निगम के डोर टू डोर वाहन जब कॉलोनी में आते हैं तो कॉलोनी के रहवासी अपने घर से निकले कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में सेग्रीगेट रखे हुए कचरे को कचरा संग्रहण वाहन के अलग अलग भाग में देते हैं, इस दौरान श्री झा द्वारा क्षेत्रीय रहवासियों से इंदौर के स्वच्छता मॉडल के संबंध में एवं कचरा सेग्रीगेशन के संबंध में चर्चा की गई।
अर्बन सेक्रेटरी झा द्वारा राजशाही के पास स्थित कचरा ट्रांसफर स्टेशन का भी अवलोकन किया। अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने उन्हें बताया कि इंदौर में इस प्रकार से अलग-अलग क्षेत्र में जीटीएस का निर्माण किया गया है और यह राजशाही जीटीएस इंदौर के मध्य क्षेत्र में और कॉलोनी के पास स्थित है इसके पश्चात भी यहां किसी प्रकार की रहवासियों को कोई समस्या नहीं है, यहां पर कचरा संग्रहण वाहन के माध्यम से एकत्रित कचरे को लाया जाता है और यहां से गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग ट्रेंचिंग ग्राउंड स्थित प्लांट पर प्रोसेसिंग के लिए भेजा जाता है।
अर्बन सेक्रेटरी अनुज कुमार झा द्वारा इंदौर के स्वच्छता मॉडल एवं कचरा प्रोसेसिंग कार्य के संबंध में जीटीएस प्रभारी से भी चर्चा की गई। उसके पश्चात अर्बन सेक्रेटरी श्री झा द्वारा सिटी बस ऑफिस स्थित आईसीसीसी कमांड सेंटर का भी अवलोकन किया और किस प्रकार से इंदौर में कचरा संग्रहण वाहन एवं अन्य वाहनों की जीपीएस के माध्यम से मॉनिटरिंग की जाती है इसका भी अवलोकन किया।
देव गुराडिया स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में प्रोसेसिंग प्लांट एवं अन्य प्लांट का भी अवलोकन किया गया।
अनुज कुमार झा अर्बन सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश सरकार इंदौर की सफाई मॉडल को देखा, समझा और इंदौर की सफाई से सफाई प्रभावित हुए उन्होंने सफाई की प्रशंसा की।