इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा बिगड़ती यातायात व जाम की व्यवस्था को सुधारने के साथ ही 10 नये यातायात थाने खोलें

इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा बिगड़ती यातायात व जाम की व्यवस्था को सुधारने के साथ ही 10 नये यातायात थाने खोलें
पुलिस यातायात विभाग में बल बढ़ाए जाने की मांग को लेकर यातायात मुख्यालय का घेराव कर मुख्यमंत्री जी के नाम दिया एक ज्ञापन।
इंदौर। इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष व इंदौर शहर जिला कांग्रेस के सभी मोर्चा संगठन व प्रकोष्ठ के प्रभारी देवेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस यातायात मुख्यालय पलासिया पर घेराव कर प्रदेश के मुख्यमंत्री गृहमंत्री व इंदौर प्रभारी मंत्री श्री मोहन यादव जी के नाम एक ज्ञापन यातायात मुख्यालय पलासिया पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री संतोष सिंह कौल एवं यातायात एसीपी बिन्दु सिंह मुवेल जी को दिया गया।
इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के इस ज्ञापन के माध्यम से ध्यान आकर्षित किया गया कि आज इंदौर शहर हो या जिला बिगडती यातायात व्यवस्था से जगह जगह यातायात जाम हो जाता है। गत दिनों जाम की स्थिती के कारण 5 से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है। वही यातायात जाम होने के कारण बीमार मरीजों की एम्बुलेंस भी नहीं निकल पाती है वहीं परीक्षा देने वाले छात्र छात्रायें भी इसी स्थिती के कारण परीक्षा देने से वंचित रह जाते है वही शासकीय व प्रायवेट नौकरी करने वाले समय पर अपने कार्यालय नहीं पहुंच पाते है। देखने में आता है कि व्यस्त मार्ग व विभिन्न चौराहों पर यातायात जवान अधिकारी मौजूद नहीं रहते है व रहते भी है तो चालानी कार्यवाही में या फिर मोबाईल देखने में व्यस्त रहते है इंदौर जिला व शहर में 70 प्रतिशत भार शहरी सीमा 30 प्रतिशत भाग जिले की ग्रामीण सीमा से जुडा है। इंदौर शहर के नेशनल हाईवे बाम्बे आगरा मार्ग चलता है तया शहर में कुल 2000 से अधिक चौराहा तिकोनिया चौराहा के अलाया मुख्य मार्ग व्यवसायिक मार्ग स्थित है। जिस कारण यहां यातायात दबाव अधिक रहता है वही जो पैदल चलने बाला सड़कों के दोनो किनारे फूटपाथ है उस पर अवैध रूप से सभी जगह कब्जा बना हुआ है। जिसके कारण यहां यातायात का अधिक दबाव रहता है शहर की प्लानिंग टाउन एण्ड कन्ट्री प्लानिंग के अनुसार इंदौर शहर का विकास नहीं हो पा रहा है। इसके कारण मास्टर प्लान में जो सड़के निर्धारित की गई थी उस अनुसार रोड नहीं बने है। इस कारण शहर में यातायात का दबाव अधिक रहता है जहां शहर व जिले में यातायात पुलिस के विभिन्न अधिकारियों व जवानों की बहुत कमी है जनसंख्या के हिसाब से यातायात पुलिस विभाग में नाम मात्र का बल तैनात है जो यातायात व्यवस्था के अलावा इंदौर में आने वाले वीआईपी के साथ ही अन्य आयोजित कार्यक्रमों में भी इस नाम मात्र के बल का उपयोग किया जाता है जिसके कारण इसी बल को यातायात व्यवस्था से हटाकर अन्य कार्यक्रम स्थलों व कार्यक्रमों के लिये लगा दिया जाता है जिससे यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। इस कारण सुबह से लेकर देर रात तक यातायात जाम की स्थिती विभिन्न मार्गो व चौराहों पर बनी रहती है व जगह जगह जाम की स्थिती बन जाती है। वही शहर के व्यस्त मार्ग व चौराहे राजबाडा,रेल्वे व बस स्टेण्ड, गोपुर चौराहा,पटेल स्टेच्यू,छावनी चौराहा,लसूडिया चौराहा,मालवा मिल,पाटनीपुरा,बाणगंगा, मरीमाता,मल्हारगंज,मालगंज, टावर चौराहा,भंवरकुआ,तेजाजी नगर,नेमावर रोड,कालानी नगर, बडा गणपति, चंदन नगर, लाबरिया भेरू, यशवंत रोड,बाम्बे हास्पीटल, याजराना, विजय नगर, पिपलियाहाना, मुसाखेडी के साथ ही रिंगरोड बायपास सुपर कॉरिडोर पर यातायात का दबाव रहता है आये दिन दुर्घटनाये होती रहती है इनमें से कुछ ही चौराहो पर यातायात जवान नाममात्र के दिखते है बाकि चौराहो पर यातायात जवान नहीं दिखते हैं वही कई चौराहो पर यातायात सिग्नल भी बंद पड़े है।
अतः निवेदन है कि, यातायात व्यवस्था का शीघ्र ही सुधार किया जाये इस हेतू इंदौर जिले एवं शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चले इस हेतू जिला योजना समिति में प्रस्ताव पारित कर जनसंख्या व बड़ी संख्या में चौराहा व मार्गो पर यातायात सुचारू रूप से चले इस हेतू नये 10 पुलिस यातायात थाने खोलें जाएं एवं पुलिस यातायात विभाग में 2000 से अधिक पुलिस बल की नियुक्ती शीघ्र की जाये।
उक्त कार्यक्रम म.प्र.कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री जीतू पटवारीजी एवं शहर प्रभारी श्री रवि जोशीजी,शहर अध्यक्ष श्री सुरजीत सिंह जी चड्डा व जिला अध्यक्ष श्री सदाशिव यादवजी के मार्गदर्शन में दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अनिल यादव प्रेम खड़ायता नितीश भारद्वाज विजेंद्र सिंह चौहान प्रीतिस दास पी के उपाध्याय विभाष शर्मा दीपक छाबड़ा दीपक वानखेड़े संतोष सुनाने अली अजगर भोपाल वाला संजय शुक्ला शकील ठेकेदार गोविंद शर्मा अशोक चौधरी एहताश अली राजा खान फरीद राइन संतोष आहिरे राधेश्याम चौहान रविकांत सैनी लक्ष्मण खत्री यशपाल गहलोत बंटी बदलनी कपिल सिसोदिया आदि कांग्रेस उपस्थित थें।
ज्ञापन का वाचन पी के उपाध्याय ने किया संचालन नितिश भारद्वाज ने किया अंत में आभार संजय शुक्ला ने माना