स्वच्छता के प्रेरणादायी है सफाईकर्मी

स्वच्छता के प्रेरणादायी है सफाईकर्मी

स्वच्छता के प्रेरणादायी है सफाईकर्मी

इंदौर । भारत में स्वच्छता के लिए प्रधानमंत्री का जो सपना था कि स्वच्छ भारत सुन्दर भारत उसी मिशन को पूरे देश में अव्वलदर्जा दिया इन्दौर मघ्यप्रदेश ने आज इंदौर देश में नहीं विदेशों में भी स्वच्छ और सुंदर शहर के रूप में अपनी पहचान बना चुका है । आज इंदौर देश में आठवी बार स्वच्छता में सर्वोच्च पुरूस्कार देश की  राष्ट्रपति से प्राप्त किया । यह सम्मान इंदौर शहर के सभी नागरिकों की जागरूकता एवं प्रशासन के अथक प्रयास से ही संभव हुआ है, लेकिन हमें यह नहीं भुलना चाहिए कि स्वच्छता में महान योगदान हमारे सफाईकर्मी भाई-बहनों का रहा है ।
आज इंदौर में माॅं अहिल्या की नगरी में सफाईकर्मीयों कि जो सराहना की जा रही है और जो उनकों जो प्रोत्साहन दिया जा रहा है वह उनके जीवन में एक उत्साह का संचार करेंगा । इसी अवसर पर वार्ड नं. 56 के गली नं. 1 में आॅंगन अपार्टमेंट के रहवासीगण ने सफाईकर्मी एवं कचरा संग्रहण वाहन के साथी भाई संतोष जायसवाल व रवि भाई का पुष्पमाला, शाॅल-श्रीफल से स्वागत समाजसेवी गिरीश चव्हाण, पूर्णिमा चव्हाण, ललित भाई व अशोक भाई ने उनका सम्मान कर उन्हें प्रोत्साहित किया