घर के बाहर खड़ी फॉर्च्यूनर कार में लगाई आग

घर के बाहर खड़ी फॉर्च्यूनर कार में लगाई आग

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा जानकारी देते हुए बताया की आज जबलपुर शहर में घर के बाहर खड़ी फॉर्च्यूनर कार में बदमाशों ने आग लगा दी आग लगते ही कार धू-धू कर जल गई आग की लपटों में घिरकर जलती कार का वीडियो भी सामने आया है। कार मालिक ने शहपुरा तहसील के एसडीएम के ड्राइवर सुनील पटेल पर कार जलाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों उनकी शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत मामले में कार्रवाई की थी फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।दरअसल घटना संजीवनी नगर थाना क्षेत्र के पीएंडटी कॉलोनी की है। जहां घर के बाहर खड़ी फॉर्च्यूनर कार को बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया वीडियो में जलती कार पर पानी डालकर आग बुझाते कार मालिक नजर आ रहे हैं।कार मलिक संग्राम सिंह ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में शहपुरा तहसील के एसडीएम के ड्राइवर सुनील पटेल पर कार जलाने का शक जाहिर किया है।पिछले दिनों कार मलिक संग्राम सिंह ने रिश्वत के मामले में एसडीएम के ड्राइवर सुनील पटेल को लोकायुक्त से ट्रैप कराया था संभवतः इसकी खुन्नस के कारण कार में आग लगा दी होगी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वही इस घटना को लेकर एडिशनल एसपी सोनाली दुबे के द्वारा मीडिया को और भी जानकारी दी गई है।