पुलिस ट्रैनिंग कॉलेज में नवारक्षको के लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट ट्रैनिंग का आयोजन

पुलिस ट्रैनिंग कॉलेज में नवारक्षको के लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट ट्रैनिंग का आयोजन

वीडियो/प्रजेंटेशन, क्विज, प्रैक्टिकल के माध्यम से दिया प्रशिक्षण 

     इंदौर शहर के सुगम, सुरक्षित, सुखद यातायात हेतु नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक लाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर  संतोष कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर  मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन व पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन  अरविंद तिवारी के दिशा निर्देशन में यातायात प्रबंधन पुलिस की एजुकेशन विंग द्वारा निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। 
         पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, मूसाखेड़ी इंदौर में बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे महिला/पुरूष नव आरक्षकों को यातायात प्रबंधन की ट्रेनिंग के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें यातायात पुलिस के एसीपी  हिंदू सिंह मुवेल व आरक्षक सुमन्त सिंह कछावा ने प्रजेंटेशन व प्रेक्टिकल के माध्यम से यातायात प्रबंधन से जुड़े विभिन्न पहलुओं जैसे इंजीनियरिंग, एजुकेशन, इंफोर्समेंट, इमरजेंसी केयर आदि की विस्तृत जानकारी साझा की। इस दौरान नवआरक्षको को हाथ से यातायात संचालन के तरीके, रोड मार्किंग का महत्व, संकेत बोर्ड के प्रकार व मतलब, ट्रैफिक व्यवस्था में इस्तेमाल होने वाले उपकरण जैसे लाइट बेटन, ब्रीथ एनालाइजर मशीन, चालान बनाने की पीओएस मशीन कार्यप्रणाली, आईटीएमएस सिस्टम, वीआईपी डयूटी व अन्य इंतजामो में यातायात व्यवस्था करने के दौरान ध्यान देने वाली बातें, लाइसेंस बनवाने की कार्यप्रणाली, टेस्ट में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर, ट्रैफिक अल्फाबेट्स के माध्यम से कई पहलुओं पर जानकारी साझा की। कविताओं के माध्यम से यातायात नियमो के महत्व को समझाया गया। वीडियो दिखाकर हेलमेट, सीटबेल्ट के महत्व और सड़क हादसों की गम्भीरता को दिखाया गया।सभी ने ट्रैफिक मैनेजमेंट ट्रैनिंग में रूची दिखाई और उन्होंने ने ट्रैफिक नियम एवं सड़क सुरक्षा के बारे में बहुत कुछ सीखा। इस दौरान पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय का स्टाफ भी मौजूद रहा।