अग्रवाल समाज की प्रमुख संस्था श्री अग्रसेन क्लब द्वारा 27 जुलाई रविवार को हबलानी परिसर एक भव्य राखी एग्जीबिशन

अग्रवाल समाज की प्रमुख संस्था श्री अग्रसेन क्लब द्वारा 27 जुलाई रविवार को हबलानी परिसर एक भव्य राखी एग्जीबिशन

अग्रवाल समाज की प्रमुख संस्था श्री अग्रसेन क्लब द्वारा 27 जुलाई रविवार को हबलानी परिसर एक भव्य राखी एग्जीबिशन 

इंदौर। अग्रवाल समाज की प्रमुख संस्था श्री अग्रसेन क्लब द्वारा 27 जुलाई रविवार को हबलानी परिसर, सपना संगीता टॉकीज के सामने, अपना स्वीट्स के पीछे एक भव्य राखी एग्जीबिशन लगाई जा रही है 

जिसमें वैश्य समाज की महिलाएं जो घर से उद्योग का काम करती हैं उन्हें इस एग्जीबिशन में स्टाल दिए गए हैं जैसे राखी, हैंड मेकिंग, कपड़े, ज्वेलरी, कॉस्मेटिक, टप्परवेयर जो गृह उद्योग या घर में काम आने वाली वस्तुओं को घर से ही बेचते हैं उनके लिए अग्रवाल समाज की संस्था श्री अग्रसेन क्लब द्वारा राखी एग्जीबिशन के माध्यम से उन्हें एक प्लेटफार्म व व्यापार व्यवसाय देने के उद्देश्य से यह एग्जीबिशन लगाई जा रही है जो कि प्रतिवर्ष लगाई जाती है

 इसमें अगर किसी को स्टॉल लगाना हो तो उसके लिए आशीष मित्तल 7000996216, 9827247247 पर संपर्क किया जा सकता है

 राखी एग्जिबिशन की मीटिंग कल होटल आमंत्रण में रखी गई जिसमें श्री अग्रसेन क्लब के प्रमुख मार्गदर्शक निखिल शीतल अग्रवाल, प्रेमचंद  गोयल, विनोद  अग्रवाल व संस्थापिका राधादेवी मित्तल, पुष्पा एरन, कमल किशोर गर्ग, उषा राजेश बंसल, द्वारा रखी एग्जीबिशन के फोल्डर का विमोचन किया गया व उनके नेतृत्व में यह एग्जीबिशन लगाई जाएगी 

एग्जीबिशन की व्यवस्था क्लब परिवार की महिलाओं कविता बंसल, स्वाति गोयल, नीता अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, सपना मंगल, अंजली बंसल, प्रीति गोयल, सुरभि अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल, मीना गोयल, वंदना मित्तल, प्रज्ञा अग्रवाल, प्रवीना अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, अलका अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, सोनम गोयल, मीनू अग्रवाल, सोनम मंगल, सीमा अग्रवाल आदि के हाथ में रहेगी

श्री अग्रसेन क्लब के  राजेंद्र राज किरण गोयल, प्रयोग शिराली गर्ग, मनीष किरण खजांची, पवन सिंघल, शैलेश प्रीति गर्ग के संरक्षक में कार्यक्रम होगा

राखी एग्जीबिशन का शुभारंभ महापौर  पुष्पमित्र भार्गवजी, आशा विजयवर्गीय, मालिनी लक्ष्मण गौड़, चीना गोलू शुक्ला, मृदुल अग्रवाल, शोभा रामदास गर्ग द्वारा दोपहर 1:00 बजे किया जाएगा