संस्था सर्वधर्म संघ ने कावड़ियों का किया स्वागत । गोलू शुक्ला को महाकाल का फोटो फ्रेम किया भेंट

संस्था सर्वधर्म संघ ने कावड़ियों का किया स्वागत । गोलू शुक्ला को महाकाल का फोटो फ्रेम किया भेंट।
इंदौर। माँ अहिल्या की नगरी में बाणेश्वरी संस्था द्वारा वर्षों से कावड़ यात्रा महेश्वर से उज्जैन तक निकली जाती है जो कि संस्था बाणेश्वरी के आयोजक श्रेत्र क्रमांक 3 के विधायक गोलू शुक्ला एवं उनके साथी कावड़ियों द्वारा निकाली जाती है इस वर्ष संस्था सर्व धर्म संघ द्वारा महाकाल की फोटो फ्रेम भेंट की गई एवं संस्था ने प्रिंस यशवंत रोड पर सभी धर्म के नगरीकगण एवं व्यापारियों की उपस्थिति में पुष्प वर्षा कर माला पहनाकर कावड़ यात्रा में चल रहे कावड़ियों का जोरदार स्वागत मंजूर बैग की मौजूदगी में किया गया इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष मंजूर बैग रियाज़ खान सूफी संत माहिर शाह वारसी फहीम खान रवीश पचोरिय विनोद फुलवादिया वसीम खान फैजान बैग एडवोकेट समीर बैग मक्कू पहलवान सोहेल पठान गोलू शेख हाजी रिजवान आदि संस्था के लोग मौजूद थे