एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज, इंदौर में दो दिनी रोबोटिक सर्जरी की कार्यशाला का कल से शुभारंभ

एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज, इंदौर में दो दिनी रोबोटिक सर्जरी की कार्यशाला का कल से शुभारंभ ।
इंदौर। महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सालय महाविद्यालय ऐवम एसोसिएशन सर्जन आफ इंडिया (इन्दौर चेपटर) के तत्वाध्यान मे दो दिनी रोबोटिक सर्जरी की कार्यशाला का शुभारंभ कल से एमजीएम कालेज मे होने जा रहा है l
कार्यक्रम के संरक्षक मेडिकल कालेज के डीन डा अरविन्द घंघोरिया ने बताया कि दो दिनी कार्यक्रम मे सर्जरी के विषयो पर व्याख्यान ऐवम हेन्ड ओन रोबोटिक की ट्रेनिंग भी कराई जाऐगी ।
डीन घंघोरिया ने बताया कि रोबोटिक सामान्य सर्जरी, जिसे रोबोट-सहायता प्राप्त सर्जरी भी कहा जाता है, एक प्रकार की न्यूनतम आक्रमक सर्जरी है जिसमें डॉक्टर रोबोटिक सिस्टम का उपयोग करके सर्जरी करते हैं। इसमें, सर्जन एक कंसोल पर बैठता है और रोबोटिक भुजाओं को नियंत्रित करता है, जो छोटे सर्जिकल उपकरणों को पकड़ती हैं। रोबोटिक सर्जरी में, सर्जन को बेहतर दृश्यता और सटीकता मिलती है, जिससे जटिल सर्जरी करना आसान हो जाता है।
इस महाआयोजन मे इन्दौर ऐवम आस पास के 50 से 60 सर्जन के शामिल होने का अनुमान है ऐवम 15 से 20 करोड़ की लागत वाले सी एम आर कम्पनी के रोबोट से विभिन्न सर्जरी के विषयो की ट्रेनिंग दी जायेगी । यह प्रदेश का पहला ऐसा शासकीय मेडिकल कालेज है जहां पर रोबोटिकस पर कार्यशाला का आयोजन हो रहा है।
रोबोटिक सर्जरी के मुख्य लाभ जैसे न्यूनतम इनवेसिव छोटे चीरों सटीकता और नियंत्रण , विभिन्न प्रकार की सर्जरी जैसे कि यूरोलॉजी, स्त्री रोग, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी कार्डियोथोरेसिक सर्जरी, और अन्य के साथ कम दर्द , तेजी से ठीक होना , छोटे निशान, कम रक्तस्राव , संक्रमण का कम जोखिम , बेहतर दृश्यता और नियंत्रण के बारे मे भी बताया जायेगा l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय कुमार शुक्ला आनेरेबल जस्टिस, गेस्ट आफ आनर डा राजकुमार माथुर ऐवम संरक्षक की भुमिका मे एमजीएम कालेज के डीन डा अरविन्द घंघोरिया रहेगे l