महामंडलेश्वर हरि गिरि महाराज ने किन्नर अखाड़े मै दीक्षा

दीक्षा महामंडलेश्वर हरि गिरि महाराज ने किन्नर अखाड़े मै दीक्षा
इंदौर। इंदौर के नन्दलाल पुरा पर किन्नर अखाड़े में गुरु पूर्णिमा का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर 11 नए किन्नर को दीक्षा भी दी गई इस अवसर पर किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर श्री हरिगिरि महाराज विशेष रूप से उपस्थित रहे। किन्नर अखाड़े में किन्नर द्वारा अपने महामंडलेश्वर हरि गिरि महाराज का पाठ पूजन के साथ ही अखाड़े में 11 नए किन्नर को दीक्षा भी महामंडलेश्वर हरि गिरि महाराज के द्वारा दी गई ।इस अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए महामंडलेश्वर हरिगिरि महाराज और किन्नर अखाड़े की गुरु पायल गुरु ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हरिद्वार से हमारे महामंडलेश्वर हरिगिरि बापू पधारे हैं जिन्होंने हमें हमारे समस्त किन्नर अखाड़े को फलने फूलने का आशीर्वाद हम लोगों को दिया। हम बहुत खुश हैं हर साल गुरु पूर्णिमा का आयोजन यहां किया जाता है । गुरु पूर्णिमा के आयोजन के साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया है।
साथ ही किन्नरअखाड़ा आगामी सिहस्थ 2028 में भी जाएगा और अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा। इस अवसरों पर किन्नरों द्वारा अपने गुरु के समक्ष नाच गाने का आयोजन भी किया गया।