एक पेड़ माँ के नाम" अभियान- एक बगिया मां के नाम

एक पेड़ माँ के नाम" अभियान- एक बगिया मां के नाम

 केंद्रीय मंत्री द्वारा रेवती रेंज में किया वृक्षारोपण*

51 हजार से अधिक पौधों का रोपण* 

इंदौर। उद्यान प्रभारी श्री राजेंद्र राठौर ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के एक पेड़ मां के नाम अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज रेवती रेंज पहाड़ी पर *एक बगिया मां के नाम अभियान* के अंतर्गत माननीय श्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री, भारत सरकार, माननीय नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी तथा सामाजिक संगठनों एवं जनसहयोग के माध्यम से 51,000 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता संवर्धन एवं हरित आवरण विस्तार की दिशा में एक प्रेरणास्पद पहल है।

इस अवसर पर माननीय जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायक श्री रमेश मेंदोला, श्री मधु वर्मा, श्री गोलू शुक्ला, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा, जिला अध्यक्ष श्री श्रवण चावड़ा, पूर्व विधायक श्री जीतू जिराती,श्री संजय शुक्ला, श्री विशाल पटेल, श्री हरिनारायण यादव,महापौर परिषद सदस्य श्री राजेंद्र राठौर, श्री निरंजन सिंह चौहान, श्री बबलू शर्मा , श्री निशांत खरे, श्री चिंटू वर्मा, श्री दीपक जैन क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती सोनाली परमार एवं बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि गण एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। 

 *माननीय केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी* ने कहा कि इंदौर में स्वच्छता के साथ ही पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली के लिए जो काम किया है इस काम का संदेश प्रदेश ही नहीं देश-विदेश मैं भी जाएगा। मैं इंदौर शहर को बधाई देता हूं कि शहर के जागरूक नागरिकों ने एक पेड़ मां के अभियान के अंतर्गत इस स्थल पर इतने पेड़ों का संरक्षण करते हुए इन वृक्षों को जीवित रखा है। यह रेवती रेंज स्थल धरती का अमूल्य स्थल बन गया है, एक पेड़ मां के अभियान में 12 लाख से अधिक जो पौधे लगे हैं वह पौधे नहीं है धरती को एक अमूल्य उपहार दिया है। मालवा की धरती पावन और पवित्र होने के साथ ही हरियाली से आच्छादित है।‌ यहां पर प्रकृति का हरा भरा स्वरूप देखने को मिलता है, पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किए गए काम के लिए मैं माननीय नगरीय प्रशासन मंत्री जी और शहर की जनता के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। 

 *माननीय नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय* ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत विगत वर्ष रेवती रेंज में 12 लाख 40 हजार से अधिक पौधों का रोपण किया गया था जो कि वर्तमान में भी जिंदा है यह अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि मां का हृदय इतना विशाल और पावन होता है जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती, मां शब्द छोटा है मगर इसके मायने कई गुना बड़े हैं, हमने मां के नाम से यहां पर जो पौधारोपण किए थे, वह वर्तमान में भी जीवित है, इस पावन काम में इंदौर के उद्यान प्रभारी राजेंद्र राठौर जी लगातार प्रयास रत रहे जिसका परिणाम है की आज यहां पर चारों ओर हरियाली लहरा रही है, यहां आकर बहुत ही सुकून मिलता है। 

 *उद्यान प्रभारी श्री राजेंद्र राठौर* ने बताया कि "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के अंतर्गत इंदौर में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पिछले वर्ष इसी अभियान के अंतर्गत रेवती रेंज पहाड़ी क्षेत्र में विश्व रिकॉर्ड स्तर पर 12.40 लाख पौधों का वृक्षारोपण किया गया था। इस ऐतिहासिक उपलब्धि को एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस वर्ष पुनः वृक्षारोपण का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के विभिन्न संगठनों के साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा भी पौधारोपण किया गया।

इस अवसर पर शहर भाजपा अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा, माननीय मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, सांसद श्री शंकर लालवानी द्वारा भी संबोधित किया ओर आभार क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती सोनाली परमार द्वारा व्यक्त किया गया।