श्री अग्रवाल समाज कलानी नगर की धार्मिक यात्रा सलकनपुर व नेमावर के लिए रवाना हुए

श्री अग्रवाल समाज कलानी नगर की धार्मिक यात्रा सलकनपुर व नेमावर के लिए रवाना हुए

श्री अग्रवाल समाज कलानी नगर की धार्मिक यात्रा सलकनपुर व नेमावर के लिए रवाना हुए

इंदौर। शहर के पश्चिम क्षेत्र की संस्था श्री अग्रवाल समाज कलानी नगर द्वारा वर्ष भर सामाजिक , धार्मिक एवं रचनात्मक कार्य का करती हैं। 

संस्था के संरक्षक जगदीश गोयल बाबाश्री, अध्यक्ष सत्यनारायण गर्ग, सचिव अनुग्रह, विनोद अग्रवाल ने बताया की शहर में अच्छी वर्षा के लिए सलकन पुर वाली बिजासन् माताजी की पूजा अर्चना, आरती की जावेगी। 

श्री अग्रवाल समाज कलानी नगर की धार्मिक यात्रा सलकनपुर व नेमावर के लिए झण्डी दिखाकर रवाना किया। नेमावर में मां नर्मदा की पूजा, अर्चना एवं चुनरी चढाएगे , माँ नर्मदा की स्तुति एवं महा आरती होगी। 

यात्रा में ४१ सदस्यों का एक जत्था गया है।