माली मोहल्ला में संत लादूनाथ महाराज के भक्तों ने किया प्रतिमा का पूजन

माली मोहल्ला में संत लादूनाथ महाराज के भक्तों ने किया प्रतिमा का पूजन

इंदौर,  । मारवाड़, मालवा एवं निमाड़ अंचल के तपोनिष्ठ संत सदगुरू श्री लादूनाथ महाराज के भक्तों द्वारा संतश्री लादूनाथ महाराज गुरू आश्रम न्यास समिति ट्रस्ट के तत्वावधान में गुरू पूर्णिमा महोत्सव पर रामकिशन महाराज के सानिध्य में माली मोहल्ला, एमओजी लाईन स्थित महाप्रचंड हनुमान मंदिर गुरूआश्रम पर भक्तों का मेला जुटा रहा। आश्रम स्थित संत लादूनाथ महाराज की प्रतिमा पर सैकड़ों भक्तों ने पुष्पांजलि समर्पित की। इसके पूर्व सत्संग एवं भजन का दौर भी चला। मंदिर के पुजारी योगेश सुईवाल, भक्त मंडल के रामलाल साबरवाल, रोहित सियोटा, विजय अग्रवाल, मयूर सूईवाल एवं बाबूलाल जैन सहित सैकड़ों भक्तों ने महाआरती में भाग लिया। इसके पूर्व प्रतिमा का दुग्धाभिषेक भी किया गया। कुराडाधाम स्थित संतश्री के समाधि स्थल पर भी तीन दिवसीय मेले का समापन गुरूवार शाम को मालवा-निमाड़ एवं मारवाड़ के संतों के सान्निध्य में हुआ।