‘भगवन’ की पादुकाओं के पूजन एवं महामंडलेश्वर का पाद पूजन करने उमड़ा शिष्यों का सैलाब

‘भगवन’ की पादुकाओं के पूजन एवं महामंडलेश्वर का पाद पूजन करने उमड़ा शिष्यों का सैलाब

इंदौर । विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर गुरूपूर्णिमा महोत्सव के उपलक्ष्य में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। महिलाओं के अलग-अलग समूहों ने गुरूवंदना स्वरूप भजनों के माध्यम से आश्रम के संस्थापक ब्रम्हलीन स्वामी श्री गिरिजानंद सरस्वती ’भगवन’ के मंदिर में कतारबद्ध होकर सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक उनकी पादुकाओं का पूजन किया। महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के पाद पूजन के लिए भी दिनभर कतारें लगी रही। 

आश्रम परिवार के सुरेश शाहरा, राम ऐरन, पं. दिनेश शर्मा, राजेन्द्र महाजन, पूनमचंद अग्रवाल, रमेशचंद्र राठौर, रमेश पसारी, चंदन तिवारी, सत्यनारायण शर्मा, संजय पंडित, रेणु गुप्ता, ममता शुक्ला सहित अनेक श्रद्धालुओं ने आचार्य पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में ‘भगवन’ की चरण पादुकाओ का पूजन एवं अभिषेक किया। सांसद शंकर लालवानी, नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, डॉ. उमा शशि शर्मा, पार्षद बरखा मालू, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता दीपक जैन टीनू सहित सहित अनेक राजनेताओं ने आश्रम पहुंचकर महामंडलेश्वरजी का पूजन किया और पूज्य ‘भगवन’ के मंदिर में दर्शन कर पादुकाओं पर पुष्पांजलि समर्पित की। मुंबई, दिल्ली, जयपुर, देहरादून एवं आसपास के शहरों एवं कस्बों के श्रद्धालु भी गुरूपूजन के लिए बड़ी संख्या में आए। इस अवसर पर देशभर में फैले ‘भगवन’ के अनेक वेदपाठी शिष्यों ने भी एक दिन पहले ही आश्रम आकर ‘भगवन’ की प्रतिमा का आकर्षक और मनमोहक श्रृंगार किया। चातुर्मास में महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य में विभिन्न आयोजन भी होंगे, जिनकी शुरुआत हो चुकी है।