"क्रांतिवीर महाराणा बख्तावर सिंह के किले का होगा जीर्णोद्धार" धर्मेंद्र श्रीवास्तव जिला धार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमल यादव के प्रयास लाए रंग,
"इंडियन न्यूज अड्डा"
जिला ब्यूरो प्रमुख,
धर्मेंद्र श्रीवास्तव जिला धार,
(समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें)
टेलीफोन नं.: 9893795419
महान क्रांतिकारी के किले को पुनः स्थापित करने वाला कौन होगा?
1857 के प्रथम क्रांतिकारी शहीद महाराव राजा बख्तावर सिंह जी के ऐतिहासिक किले का जीर्णोद्धार किया जाएगा। मध्यप्रदेश के प्रिय मुख्यमंत्री एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा स्वीकृत राशि से वर्षों से देखा जा रहा सपना साकार होगा।
अमझेरा- 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अमझेरा के महाराव राजा बख्तावर सिंह ने देश की आजादी के लिए अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते हुए मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। अमझेरा स्थित किले के जीर्णोद्धार के लिए धनराशि स्वीकृत की जाए, जो क्रांतिकारी योद्धा के वीर सपूत का गृह स्थान है। जिसके तहत करीब ढाई करोड़ की लागत से राजा बख्तावरसिंहजी की कील को संरक्षित कर उसका कायाकल्प किया जाएगा। ग्राम अमझेरा सहित क्षेत्र के लोगों का राजा के किले के जीर्णोद्धार का बहुप्रतीक्षित सपना अब साकार होने जा रहा है। मुख्यमंत्री मोहन यादव के सार्थक प्रयासों से किले के जीर्णोद्धार के लिए राशि स्वीकृत हो गई है। . यह जीर्णोद्धार कार्य मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास विभाग द्वारा किया जाएगा। इस संबंध में पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमल यादव ने बताया कि अमझेरा किला एवं राष्ट्रीय स्तर की शहीद गैलरी के जीर्णोद्धार की मांग वर्षों से लंबित थी तथा अमझेरा सहित क्षेत्र की जनता एवं जनप्रतिनिधि लगातार प्रयास कर रहे थे, वहीं पत्रकार भी लगातार प्रयास कर रहे थे। प्रयास। । कोशिश। . कोशिश करना। . इस मामले की खबर समाचार चैनलों के माध्यम से दी जा रही है। उन्होंने किले के जीर्णोद्धार की मांग उठाई थी, इस संबंध में वे स्वयं लगातार मुख्यमंत्री को मांग पत्र के माध्यम से अवगत करा रहे थे, अमझेरा कस्बे में आगमन पर उन्होंने पुनः आदरणीय मुख्यमंत्री डॉ. पर्यटन विकास निगम लिमिटेड द्वारा पर्यटन विकास। मोहनजी यादव को पत्र लिखा गया, जिस पर केन्द्रीय पर्यटन विकास अधिकारी श्री मोहनजी यादव ने तत्काल कार्यवाही करते हुए राशि स्वीकृत कर विभाग को भेज दी। इसे राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड को भेजने के निर्देश दिए गए। पर्यटन भवन भोपाल से पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें बताया गया है कि सरदारपुर के ग्राम अमझेरा में स्थित राजा बख्तावर सिंह के किले के संरक्षण एवं विकास कार्य हेतु 248.28 लाख रुपए की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट स्वीकृत की गई है। . विधान सभा। निविदा को स्वीकृति के लिए पुरातत्व संचालनालय, भोपाल को भेजा गया है। माता आमका-झमका मंदिर, श्री कृष्ण रुक्मणी हरण स्थली, राजराजेश्वर महादेव मंदिर का भी सर्वेक्षण किया गया है, जिसके लिए डीपीआर तैयार की जा रही है। राशि स्वीकृत होते ही निविदा स्वीकार कर ली जाएगी। श्री कृष्ण रुक्मणी लोक का निर्माण एवं विकास तीर्थ स्थल के रूप में किया जाएगा।