रबी सीजन के पहले देहात के 15 और ग्रिड तैयार करने के निर्देश

रबी सीजन के पहले देहात के 15 और ग्रिड तैयार करने के निर्देश

रबी सीजन के पहले देहात के 15 और ग्रिड तैयार करने के निर्देश

एसटीसी अधिकारियों की मिटिंग में एमडी  अनूप कुमार सिंह ने कहा

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्य़ुत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक (एमडी)  अनूप कुमार सिंह ने कहा हैं रबी सीजन कंपनी के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, अतः रबी सीजन प्रारंभ यानि अक्टूबर के पहले 15 ग्रिड और तैयार हो जाए, ताकि कृषि कार्य और ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा गुणवत्ता के साथ बिजली प्रदाय हो सके। कंपनी क्षेत्र के इंदौर रीजन और उज्जैन रीजन के निर्माण शाखा एसटीसी के अधिकारियों की मिटिंग में उन्होंने प्रत्येक जिले के लंबित कार्यों की समीक्षा की। मंजूर कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कर पूर्णता प्रमाण पत्र मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने मुख्य अभियंता कार्य, मुख्य अभियंता परियोजना, भंडार शाखा, सिविल शाखा के प्रभारियों को समय सीमा में कार्य करने एवं सामग्री समय पर संबंधित क्षेत्रों तक पहुंचाने के निर्देश दिए, ताकि फील्ड में कार्य में अनावश्यक विलंब की स्थिति निर्मित न हो। श्री सिंह ने कहा कि अनावश्यक विलंब पाए जाने पर संबंधित प्रभारी अधिकारी को नोटिस भी जारी किया जाएगा।  सिंह ने एसएसटीडी एवं आरडीएसएस के शेष कार्यों के बारे में संभागवार चर्चा की। प्रबंध निदेशक ने ग्रिड, लाइनों, ट्रांसफार्मरों का कार्य करने वाली एजेंसियों के प्रभारियों से संपर्क कायम रखकर मंजूर कार्यों को समय पर पूर्ण कराने को कहा, ताकि नगरीय क्षेत्र, ग्रामीण क्षेत्र, कृषि क्षेत्र, औद्योगिक क्षेत्र में बिजली के नए कार्यों से उपभोक्ताओं सौगात मिल सके। अजय़पाल सिंह अवास्य़ा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।