रूठे हुए इंद्र देव को मनाने के लिए अग्रसेन यूथ क्लब द्वारा 300 छातों का वितरण किया गया

रूठे हुए इंद्र देव को मनाने के लिए अग्रसेन यूथ क्लब द्वारा 300 छातों का वितरण किया गया
इंदौर। रूठे हुए इंद्र देवता को मनाने के लिए अग्रवाल समाज की तरुणाई का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था अग्रसेन यूथ क्लब द्वारा रविवार को अग्रसेन चौराहा स्थित अग्रसेन प्रतिमा स्थल पर शहर के श्रमिक एवं मजदूर भाईयों को सुबह 300 छातों का वितरण किया। क्लब के अध्यक्ष अंकित गोयल फार्मा, सचिव हितेश गोयल एवं सेवा सहयोगी पंकज सिंघल ने बताया कि इस अवसर पर अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के पूर्व अध्यक्ष गोविंद सिंघल, अतुल अग्रवाल, संजय बांकड़ा, संदीप गोयल, राजीव बांकड़ा एवं कोषाध्यक्ष सौरभ गोयल की मौजूदगी में ‘स्वयं के लिए थोड़ा और समाज के लिए सब कुछ ’ की भावना से प्रेरित होकर यह सेवाकार्य किया गया। बड़ी संख्या में इस अवसर पर छाता लेने वाले लाभांवितों ने भी इंद्रदेव से इंदौर और मालवांचल में शीघ्र भरपूर वर्षा करने की प्रार्थना की।