सांसद शंकर लालवानी ने विस्तृत, उम्दा, आंकड़ों से प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से साझा किया शहर के विकास का विज़न

सांसद शंकर लालवानी ने विस्तृत, उम्दा, आंकड़ों से प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से साझा किया शहर के विकास का विज़न

कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने इस प्रयास, योजना की सराहना की*

इंदौर। अभ्यास मंडल,द्वारा “इंदौर 2030 : देश शहर विकास के नवचिंतन” विषय पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में शहर के भविष्य को लेकर गंभीर और रचनात्मक चर्चा देखने को मिली। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता इंदौर के सांसद शंकर लालवानी रहे, जिन्होंने प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से इंदौर के भावी विकास की बहुआयामी योजनाओं को साझा किया। अभ्यास मंडल के  इस संवाद कार्यक्रम में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया। शिक्षा, उद्योग, प्रशासन, पर्यावरण, युवा मंच, चिकित्सा और नागरिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने इस संवाद को विचारपूर्ण और उपयोगी बनाया।

शहर विकास की योजनाएं रखीं प्रेज़ेंटेशन में सांसद   लालवानी ने कहा कि इंदौर अब सिर्फ स्वच्छता में अग्रणी नहीं, बल्कि डेटा आधारित नियोजन, स्मार्ट ट्रांसपोर्ट, पर्यावरणीय संरक्षण, आर्थिक प्रगति और नवाचार जैसे क्षेत्रों में भी मिसाल बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
 2030 तक इंदौर की स्थानीय जीडीपी में उल्लेखनीय वृद्धि का लक्ष्य है,जिसके लिए स्टार्टअप, डिजिटल सेवाएं, हरित निर्माण और स्मार्ट इंडस्ट्रीज को सहयोग दिया जाएगा। कार्यक्रम में आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक सशक्तिकरण को प्राथमिक विषय बनाया गया। इसके साथ ही संस्थागत संशोधन और नवाचार के माध्यम से स्थायित्व आधारित विकास मॉडल की चर्चा हुई।
लालवानी ने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए इलेक्ट्रिक बसें, मेट्रो विस्तार, साइकिल फ्रेंडली मार्ग और इंटेलिजेंट ट्रैफिक सिस्टम पर कार्य प्रगति पर है। वहीं पर्यावरण संरक्षण के लिए जल स्रोतों के पुनर्जीवन, कचरा प्रबंधन और वृक्षारोपण जैसे अनेक कार्यक्रम चल रहे हैं।
जागरूक प्रतिनिधियों की रही सक्रिय भागीदारी इंदौर में समग्र विकास को दृष्टिगत रखते हुए अंतरराष्ट्रीय विमानतल का विस्तार एक प्रमुख योजना के रूप में सामने आया है।  साथ ही, पारंपरिक नमकीन उद्योग को क्लस्टर के रूप में विकसित करने की योजना  जिसमें आधारभूत सुविधाएँ, परीक्षण प्रयोगशालाएँ और निवेश संवर्धन शामिल हैं। यह नियोजन न केवल रोजगार और निर्यात को बढ़ावा देगा, बल्कि इंदौर को वैश्विक व्यापारिक मानचित्र पर मजबूती से स्थापित करेगा
इस अवसर पर उपस्थित नागरिक प्रतिनिधियों ने भी अपने अनुभव, सुझाव और सवाल साझा किए।
शहर के शिक्षकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, युवाओं और प्रशासकीय विशेषज्ञों ने संवाद को गंभीरता से लिया और अनेक व्यवहारिक सुझाव प्रस्तुत किए।
शहर की दिशा तय करेगा ऐसा संवाद यह संवाद केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि शहर के भविष्य को लेकर जनभागीदारी आधारित नियोजन की शुरुआत था। "इंदौर 2030" की कल्पना अब विचारों से निकलकर नीति और कार्ययोजना की ओर बढ़ रही है, जिसमें प्रशासन, समाज और जनप्रतिनिधियों की संयुक्त जिम्मेदारी और सहभागिता अनिवार्य है।

विषय प्रवर्तन करते हुए सकल घरेलू उत्पाद पर डॉ जयंतीलाल भंडारी, अशोक बड़जात्या,अनिल भंडारी ने जानकारी देते GDP ग्रोथ अच्छी होगी जो शहर, प्रदेश,देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी अशोक जायसवाल ने स्वागत करते हुए उद्योग विभाग की समस्या के निराकरण से GDP ग्रोथ में अच्छा सहयोग होने की बात कही  शंकर लालवानी सांसद जी का स्वागत वैशाली खरे, राजेंद्र बिल्लौरे,मुरली खंडेलवाल ने किया
संचालन रामेश्वर गुप्ता आभार अशोक कोठारी ने माना