इंदौर में हूआ आठ सफाई मित्रो का सम्मान

इंदौर में हूआ आठ सफाई मित्रो का सम्मान

*इंदौर में हूआ आठ सफाई मित्रो का सम्मान*

इंदौर l इंदौर को लगातार आठवीं बार स्वच्छता पुरस्कार मिलने की खुशी में  विशाल एवेन्यू रहवासी संघ ने भी सफाई कर्मियों का सम्मान किया गया.
कालोनी मे आयोजित समारोह मे आठ स्वच्छता मित्रों को शॉल और श्रीफल से सम्मानित किया गया।

 संघ के सचिव  संजय उपाध्याय ने कहा कि जब भी वे किसी दूसरे शहर में जाते हैं और इंदौर का नाम लेते हैं, तो लोग आदर के साथ पेश आते हैं। उन्होंने इस सम्मान का पूरा श्रेय सफाई मित्रों के लगातार और कड़ी मेहनत को दिया। गरिमामयी अवसर पर विशाल एवेन्यू के सभी रहवासी उपस्थित थे,स्वच्छता मित्रों के प्रति अपना जुड़ाव शामिल था।