संस्था माहेश्वरी कुटुम्ब की जय महेश कावड़ यात्रा ने समूचे पश्चिम क्षेत्र को भिगोया भोले की भक्ति में

रिमझिम फुहारों के बीच हजारों भक्तों ने सात पवित्र नदियों के जल से किया भगवान शिव का अभिषेक
इंदौर, । संस्था माहेश्वरी कुटुम्ब की मेजबानी में गुमाश्ता नगर स्थित मुकुट मांगलिक भवन से रविवार को सुबह निकली परंपरागत भव्य और दिव्य ‘जय महेश कावड़ यात्रा’ ने समूचे मार्ग को भोले बाबा की भक्ति के रंग में भिगोए रखा। कावड़ यात्रा की कमान इस बार पूरी तरह मातृशक्ति ने संभाली। कावड़ पूजन एवं आरती के बाद नर्मदा, क्षिप्रा, गंभीर, कालीसिंध, चंबल और गंगा-यमुना सहित सात पवित्र नदियों के जल से भरी कावड़ उठाकर जब मातृशक्ति ने गुमाश्ता नगर स्थित मुकुट मांगलिक भवन से अपनी यात्रा शुरू की तो रिमझिम फुहारों के बीच बोल बम और हर-हर महादेव के उदघोष से समूचा क्षेत्र गूंज उठा। मार्ग में अनेक स्थानों पर यात्रियों के स्वागत के दृश्य भी देखने को मिले। यात्रा के समापन पर सभी श्रद्धालुओं और बिल्वपत्र एवं तुलसी के पौधे भी भेंट किए गए और उन्हें आगामी वर्षाकाल में अपने घर आंगन अथवा बालकनी में एक-एक पौधा रोपने और बड़ा होने तक उसकी देखभाल का संकल्प भी दिलाया। राज्य के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ पार्षद जीतू राठौर सहित अनेक पार्षदों ने भी कावड़ उठाकर जय महेश के शंखनाद में अपना सुर भी मिलाया।
संस्था माहेश्वरी कुटुम्ब के प्रमुख शारदा प्रकाश अजमेरा ने बताया कि गुमाश्ता नगर स्थित मुकुट मांगलिक भवन से प्रारंभ हुई यात्रा नरेन्द्र तिवारी मार्ग, अन्नपूर्णा रोड, एक्सिस बैंक, उषा नगर, रणजीत हनुमान, नाकोड़ा चौक होते हुए गुमाश्ता नगर स्थित शिव मंदिर पहुंची, जहां सभी श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर उनसे समाज, शहर एवं देश-प्रदेश में सुख, शांति एवं सदभाव की प्रार्थना की। इस अवसर पर आयोजित आरती में पुष्प माहेश्वरी, रामस्वरूप धूत, घनश्याम काकाणी, लक्ष्मण माहेश्वरी, अजय झंवर, राजेन्द्र ईनानी, मनोज छापरवाल, श्रीमोहन सोमानी, श्याम भांगड़िया, रूपेश भूतड़ा, आशीष बाहेती, गोपाल राठी, संतोष साबू, जयकिशन डागा, नीलेश सारडा सहित सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया। मातृशक्ति में श्रीमती शारदा अजमेरा के साथ डॉ. दीप्ति माहेश्वरी, गीता माहेश्वरी, रेखा काकाणी, भावना बाहेती किरण छापरवाल, मनीषा डागा, सहित सैकड़ों महिलाओं ने कावड़ यात्रा का संचालन बखूबी संभाला। मार्ग में अनेक स्थानों पर स्वागत मंच लगाकर कहीं पुष्प वर्षा, कहीं फल वितरण और कहीं शीतल पेय, चाय, फलाहार आदि का वितरण भी किया गया। नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय तो यात्रा का माहौल देखकर इतने उत्साहित हुए कि उन्होंने कावड़ भी उठाई और माईक लेकर भजन भी सुनाया। कावड़ यात्रा में हमेशा की तरह विधायक मालिनी गौड़ भी शामिल हुई और उन्होंने भी समाजबंधुओं का अभिवादन किया। वार्ड 83 के पार्षद जीतू राठौर भी पूरे समय यात्रा में शामिल रहे।
यात्रा के स्वागत का जश्न इतना जबर्दस्त था कि जहां-जहां से यात्रा निकली, सड़कें फूलों से पट गई। यात्रा के साथ मार्ग की सफाई भी हाथोंहाथ करने की व्यवस्था भी की गई थी। यात्रा में शामिल महिलाओं के हाथे में शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने में सहयोग करने, लव जिहाद के खिलाफ समाज में जागरुकता फैलाने और शहर को हरा-भरा बनाने, बेटियों को शिक्षित करने सहित अनेक सामाजिक सरोकारों से प्रेरित संदेश भी प्रदर्शित किए गए। विभिन्न मार्गों से होते हुए यात्रा जब पुनः मुकुट मांगलिक भवन पहुंची तो कावड़ यात्रियों के साथ आसपास के नागरिकों ने भी बड़ी संख्या में शामिल होकर भक्ति भाव को और अधिक जोशीला बना दिया। महाआरती में ढाई हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए।