सिका सी.से. स्कूल नं. 2 में शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शपथ ग्रहण समारोह बड़े उत्साह, गरिमा और अनुशासन के साथ आयोजित

इंदौर। सिका सी.से. स्कूल नं. 2 में शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शपथ ग्रहण समारोह बड़े उत्साह, गरिमा और अनुशासन के साथ आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम छात्र परिषद के नवनियुक्त प्रतिनिधियों के पदग्रहण का प्रतीकस्वरूप रहा। इस वर्ष का प्रेरणादायक विषय था — स्वयं को सशक्त बनाएं।
समारोह की शुरुआत भगवद्गीता के पंद्रहवे अध्याय के साथ हुई।
मुख्य अतिथि ट्रस्टी जी. रमेश एवं विशेष अतिथि प्रशिता शर्मा सिका की भूतपूर्व छात्रा एवं सफल महिला उद्यमी, एस. एम.सी. सदस्य विद्या कीर्तिवासन, आर. मुरुगन, पी.टी.ए प्रसिडेंट पवन लाठी, वाइस प्रसिडेंट सीमा मोहपात्रा का प्राचार्या श्रीमती सूजा एस.मैथ्यू, उपप्राचार्या प्राची गर्ग, मुख्य अध्यापिका एस. कलावती द्वारा पुष्पगुच्छ एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया तथा अतिथि परिचय शिक्षिका द्वय मंज़ूला शर्मा तथा राधिका सोनवलकर ने दिया तत्पश्चात एक उत्साहवर्धक एवं प्रेरणादायक गीत ने कार्यक्रम में सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया। “Empower Yourself” विषय की सुंदर व्याख्या
माइम विषय पर आधारित एक प्रभावशाली मूक अभिनय द्वारा प्रस्तुत किया गया। प्राचार्या श्रीमती सूजा एस.मैथ्यू द्वारा संयोजिका प्रगति जोशी को ध्वज सौंपा गया।
हाउस मास्टर और हाउस मदर के साथ नए काउंसिल सदस्यों
संयोजिका एवं सह संयोजिका और छात्र परिषद के सदस्यों को बैज पहनाए गए।
मुख्य अतिथि और संयोजिका द्वारा नेतृत्व की प्रतीक मशाल प्रज्वलित की गई।सभी पदाधिकारियों ने निष्ठा और जिम्मेदारी की शपथ ली।
सह संयोजिका (छात्र परिषद) अनामिका सिन्हा ने अपने उद्बोधन में यह बताया कि यह समारोह नेतृत्व, जिम्मेदारी और आत्मविश्वास के मूल्यों को प्रकट करता है । प्राथमिक विभाग के हेड बॉय अंगद बावनकर और हेड गर्ल जीविका सिन्हा तथा
वरिष्ठ विभाग के हेड बॉय आर्यन शर्मा हेड गर्ल अनुष्का धनगर तथा सह संयोजिका (छात्र परिषद) अनामिका सिन्हा ने अपने उद्बोधन में यह बताया कि यह समारोह नेतृत्व, जिम्मेदारी और आत्मविश्वास के मूल्यों को प्रकट करता है
प्राथमिक विभाग के हेड बॉय अंगद बावनकर और हेड गर्ल जीविका सिन्हा तथा वरिष्ठ विभाग के हेड बॉय आर्यन शर्मा हेड गर्ल अनुष्का धनगर तथा विशेष अतिथि सुश्री प्रशिता शर्मा ने प्रेरणादायक विचार साझा किए। मुख्य अतिथि ट्रस्टी श्री जी. रमेश ने छात्रों को प्रेरित करते हुए उन्हें कर्तव्यनिष्ठ बनने का संदेश दिया तथा कहा कि विद्यालय छात्रों में नेतृत्व के गुणों के विकास के लिए सतत् प्रयासरत है। संयोजिका प्रगति जोशी ने सभी उपस्थित जनों का हार्दिक धन्यवाद किया।
समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर एस.एम.सी. सदस्य विद्या कीर्तिवासन , आर. मुरुगन , पी.टी.ए प्रसिडेंट पवन लाठी, वाइस प्रसीडेंट सीमा मोहपात्रा, उपप्राचार्या प्राची गर्ग, प्राथमिक विभाग से प्रधानाध्यापिका एस.कलावती उप प्रधानाध्यापिका अर्चना हिरवे,पूर्व प्राथमिक विभाग से प्रधानाध्यापिका लीला सेबेस्टियन, उपप्रधानाध्यापिका भावना पाटनकर तथा शिक्षकविभूतियों की गरिमामयी उपस्थिति में समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका योजना जैन ने किया।