इंदौर। डाक विभाग द्वारा इंदौर जीपीओ में नी एक्सपर्ट क्लिनिक सहज हॉस्पिटल के सहयोग से आज सुश्री प्रीती अग्रवाल, पोस्टमास्टर जनरल, इंदौर परिक्षेत्र के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ राज शर्मा , मेडिकल डायरेक्टर सहज हॉस्पिटल के विशिष्ट आतिथ्य में निःशुल्क जॉइंट हेल्थ अवेयरनेस केम्प का आयोजन किया गया |
विशिष्ट अतिथि डॉ राज शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान में जॉइंट एवं घुटनों की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही हैं जिसके निदान एवं इसके प्रति जागरूकता हेतु यह शिविर डाक विभाग के सहयोग से इंदौर जीपीओ में लगाया गया हैं | उक्त शिविर से डाकघर के कर्मचारी, उनके परिवार के सदस्यों एवं आमजन जॉइंट एवं घुटनों की समस्या से संबंधित स्वास्थ परिक्षण का निःशुल्क लाभ लेवे |
मुख्य अतिथि सुश्री प्रीती अग्रवाल, पोस्टमास्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र ने अपने संबोधन में कहा कि नी एक्सपर्ट क्लिनिक सहज हॉस्पिटल के द्वारा निःशुल्क जॉइंट हेल्थ अवेयरनेस केम्प के माध्यम से दिन प्रतिदिन बढ़ रही जॉइंट एवं घुटनों की समस्या के निदान एवं इसके प्रति जागरूकता हेतु एक सराहनीय प्रयास किया जा रहा हैं | डाक विभाग के द्वारा इस प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर समय समय पर आयोजित कर डाकघर के कर्मचारी, उनके परिवार के सदस्यों एवं आमजन को निशुल्क स्वास्थ परिक्षण का लाभ प्रदाय किया जाता हैं |
इस कार्यक्रम में डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण, डाकघर के कर्मचारी व उनके परिजन उपस्थित रहे |