इंदौर में 16 वां हुसैनी लंगर संपन्न, - हज से लौटे हाजियों का हुआ सम्मान

इंदौर में 16 वां हुसैनी लंगर संपन्न, - हज से लौटे हाजियों का हुआ सम्मान

इंदौर में 16वां हुसैनी लंगर संपन्न, हज से लौटे हाजियों का हुआ सम्मान

इंदौर । मोती तबेला – *ग़ुलाम ए पंजतन कमेटी* द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इमाम हुसैन की याद में 16वां हुसैनी लंगर बड़े श्रद्धा और सम्मान के साथ आयोजित किया गया। यह आयोजन समाज में इंसानियत, त्याग और सेवा के पैग़ाम को फैलाने के उद्देश्य से किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया और लंगर में शिरकत की।

 हज से लौटे हाजियों का सम्मान भी किया गया। विशेष स्वागत सर्व धर्म संघ के अध्यक्ष मंजूर बैग , असलम पठान द्वारा हाजी इलयास पहलवान, हाजी यूनुस ख़ान, हाजी इलयास ख़ान, हाजी फ़ारूक़ हुसैन का किया गया । 

ग़ुलाम ए पंजतन कमेटी के पदाधिकारी और सदस्य इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय रूप से शामिल रहे मुख्य रूप से संयोजक: नसीर नूर अध्यक्ष: तहसीन खान उपाध्यक्ष: राजिक शेख सचिव: मोहम्मद शादाब सदस्य: उजेर खान, इरशाद हुसैन, सदीक नूर, रिजवान शेख, नईम खान, फैजान शेख, अली पठान, मोजीब खान उपस्थित रहे । 

कार्यक्रम का आयोजन मोती तबेला, इंदौर में किया गया, जहां क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। लंगर वितरण और हाजियों के सम्मान समारोह ने भाईचारे और मोहब्बत का संदेश दिया।

कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि यह आयोजन इमाम हुसैन की कुर्बानी की याद में हर साल आयोजित किया जाता है, ताकि नई पीढ़ी को उनके जीवन से प्रेरणा मिले और समाज में सेवा, समर्पण और इंसानियत की भावना बनी रहे।