अग्र उजमन सेवा समिति द्वारा ११ महिलाओं का निशुल्क भादवा चतुर्थी का उद्यापन

अग्र उजमन सेवा समिति द्वारा ११ महिलाओं का निशुल्क भादवा चतुर्थी का उद्यापन

अग्र उजमन सेवा समिति द्वारा अग्रवाल समाज की ११ महिलाओं का निशुल्क भादवा चतुर्थी का उद्यापन

इंदौर। अग्रवाल समाज की नवीन समिति अग्र उजमन सेवा समिति के प्रथम सत्र मे पहला आयोजन अग्रवाल समाज की ऐसी महिलाये जो आर्थिक रूप से कमजोर है उन महिलाओ का  भादवा चतुर्थी का उधापन समिति द्वारा निःशुल्क करवाया जा रहा है समिति की सस्थापक श्रीमति वर्षा विनोद बंसल और मुक्ति गोपाल अग्रवाल ने बताया की हमारे इस सेवाकार्य के प्रेरणा स्त्रोत  प्रेमचंद  गोयल है उन्ही के आदर्शो पर चलकर अग्र उजमन सेवा समिति का गठन किया गया है। अग्रवाल समाज की ११ महिलाओं का निशुल्क भादवा चतुर्थी का उद्यापन हिण्डोनिया धर्मशाला मे 12 अगस्त को होगा।  इस आयोजन मे 11 महिलाओ का निःशुल्क उधापन गिफ्ट के साथ करवाया जाएगा।