ग्रीटिंग कार्ड एवं चित्रकला प्रतियोगिता हुई

*ग्रीटिंग कार्ड एवं चित्रकला प्रतियोगिता हुई*
इंदौर। ग्रीटिंग कार्ड पर जब देवी अहिल्याबाई के राजवाड़ा की ग्रीटिंग जानवी वानखेड़े ने बनाई तो महसूस हुआ कि हम सब इंदौर वासी एवं अहिल्या उत्सव समिति के कार्यकर्ता कितने भाग्यशाली हैं कि उनके 230वे पुण्य स्मरण पर उन्हें इस उत्सव के माध्यम से याद कर रहे हैं। अहिल्या उत्सव समिति तिथि के अनुरूप उनका पुण्यस्मरण समारोह 22 अगस्त 2025 को गांधी हाल पर करेगी।
अहिल्या उत्सव समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक डागा, सचिव शरयु वाघमारे एवं सुधीर देडगे ने बताया कि आज आरके डागा एकेडमी छत्रीबाग में स्थित बनवारी लाल जाजू सभागृह में ग्रीटिंग कार्ड बनाओ प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वंदे मातरम एवं अहिल्या माता की जय के नारों के बीच में बच्चों ने ग्रीटिंग कार्ड बनाना शुरू किया लगभग 15 स्कूल के 300बच्चों ने चित्रकला एवं लगभग 250 बच्चों ने ग्रीटिंग कार्ड में भाग लिया। रागिनी थडानी ने मातृशक्ति को दर्शाते हुए ग्रीटिंग कार्ड बनाया वही याशिका मांडके ने चित्रकला में उगते हुए सूरज को दर्शा कर नए सवेरे की बात कही ।वही बच्चों ने नारद ,गणेश, ऋषि ,मुनि नगर निगम का स्वच्छता अभियान, आसमान के तारे आदि की पेंटिंग एवं ग्रीटिंग कार्ड बनाएं। लगभग 11बजे पर शुरू हुई प्रतियोगिता में बच्चों ने कृष्ण जन्मोत्सव का, मोर के चित्र, इंदौर के स्वच्छता का मॉडल, कीप स्माइलिंग का स्लोगन ,नवदुर्गा आदि के चित्र भी अपने ग्रीटिंग कार्ड पर बनाएं यह प्रतियोगिता आठवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए थी। वही चित्रकला सातवीं तक के विद्यार्थियों के लिए थी।
*पेड़ पर दिल बनाकर पर्यावरण को बचाने का संदेश*
मेरी कल्पना का कोई चित्र पर आयोजित ड्राइंग एंड पेंटिंग प्रतियोगिता तीसरी से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए रखी गई थी किसी ने पेड़ पर पर्यावरण का दिल बनाया और किसी ने चारों तरफ पशु पक्षी एवं हरियाली का चित्र बनाया। पृथ्वी को बचाने का संदेश देते हुए पेड़ पौधे बनाकर फैक्ट्री धुंआ इत्यादि से पर्यावरण के नुकसान को बचाने का चित्र भी बच्चों ने बनाया। बच्चों ने घर पर बगीचे, समुद्र के साथ खजूर के पेड़ ,बादलों के साथ जंगल, पर्यावरण के नुकसान पर आंसू बहाते हुए पेड़, समुद्र में मछली का जीवन बचाते हुए चित्र बनाएं।
इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्रेया भार्गव एवं भाजपा के नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने दीप प्रज्वलन एवं देवी अहिल्या के चित्र पर माल्यार्पण के द्वारा की ।अतिथियों का स्वागत प्रतीक तागड, बलवंत चौहान, लोकेंद्र वर्मा, अविनाश भांड अदिति डागा ने किया । ग्रीटिंग कार्ड एवं चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक सपना कठकर ,आलोक शर्मा ,डॉक्टर सोनाली चौहान, नागेश शर्मा, ईशानी जैन शर्मा, श्रुतिका गोण कलमकर थी।
प्रचार प्रसार के राम मुंदडा,नितिन तापड़िया ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार शनाया गुप्ता दूसरा अथर्व शर्मा एवं तीसरा पुरस्कार गर्वित पाटीदार को मिला। ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार वैष्णवी पाटीदार दूसरा तनुष्का पांडे एवं तीसरा पुरस्कार आशका गुप्ता को मिला दोनों कैटेगरी में 5 प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर पूर्व लोकसभा स्पीकर एवं सांसद सुमित्रा महाजन की उपस्थिति में बच्चों की अहिल्या माता पुस्तक प्रतियोगिता में आए सभी बच्चों में वितरित की गई। मुख्य अतिथि श्रेया भार्गव ने बच्चों से कहा जो भी कार्य करें आनंद के साथ करें मन को खुशी मिलना चाहिए ऐसा कार्य करना चाहिए। संचालन अपर्णा चेंडके ने किया। ईस अवसर पर राम मुंदडा, ज्योति तोमर, सपना हटकर मेघा भुसारी पंकज चौहान कीर्तिश धमारीकार, मनीष होलकर सविता शिंदे शैलजा मिश्रा पंकज शिंदे सुनीता जयपाल मौजूद थे।