कांटाफोड़ शिव मंदिर पर रजत मंडित गर्भगृह में 11 किस्म के फूलों से भोलेनाथ का अनूठा श्रृंगार

इंदौर । नवलखा स्थित मनकामेश्वर कांटाफोड़ शिव मंदिर पर श्रावण मास के उपलक्ष्य में दूसरे सोमवार को रजत मंडित गर्भगृह में 11 किस्म के एक क्विंटल फूलों से भगवान शिवाशिव का मनोहारी श्रृंगार किया गया। संध्या को हजारों भक्तों ने इस नयनाभिराम श्रृंगार के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और आरती में भी भाग लिया। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विष्णु बिंदल, टीकमचंद गर्ग, संयोजक बी.के. गोयल ने बताया कि श्रावण मास में मंदिर प्रबंधन द्वारा पं. हरिशंकर शास्त्री के निर्देशन में प्रतिदिन नियमित अनुष्ठान किए जा रहे हैं। भक्त मंडल के संदीप गोयल ने बताया कि मंदिर की भक्त मंडली के सहयोग से प्रतिदिन सुबह दूध से भगवान भोलेनाथ के अभिषेक एवं बिल्व पत्र, हल्दी, चावल, कुमकुम एवं अबीर सहित सभी पूजन सामग्री की निशुल्क व्यवस्था रखी गई है। आम श्रद्धालु यहां आकर बड़ी संख्या में पुण्य लाभ उठा रहे हैं। यह व्यवस्था पूरे सावन माह तक जारी रहेगी।