बाइक रैली के माध्यम से राइडर्स ने दिया, नशे से दूर रहने का संदेश।

बाइक रैली के माध्यम से राइडर्स ने दिया, नशे से दूर रहने का संदेश।

बाइक रैली के माध्यम से राइडर्स ने दिया, नशे से दूर रहने का संदेश।

इंदौर- नशे से दूरी है जरूरी* अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता हेतु इंदौर पुलिस कमिशनरेट द्वारा एंटी ड्रग्स बाइक राइड का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के जिम्मेदार राइडर के ग्रुप wings riders indore व Born biker's indore ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। 

    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस आयुक्त  मनोज कुमार श्रीवास्तव जी ने युवाओं को नशे से दूर रहने की नसीहत दी और उन्हें मध्य प्रदेश पुलिस की अभिनव पहल के बारे में बताते हुए इंदौर पुलिस द्वारा किए जा रहे हैं आयोजनो की जानकारी दी गई। उन्होंने युवाओं को उज्जवल भविष्य के लिए नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। 

        अतिरिक्त पुलिस आयुक्त  मनोज कुमार श्रीवास्तव एवं अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम  राजेश दंडोतिया जी द्वारा फ्लैग ऑफ किया गया। रैली विजयनगर से शुरू होकर पलासिया स्थित सेल्फी प्वाइंट पहुंची वहां पर सभी ने मानव श्रृंखला बनाकर तख्तियों के माध्यम से आम जनमानस को नशे के विरुद्ध जागरूक किया गया। इसके पश्चात राजवाड़ा पहुंचकर भारत माता की जय के नारों के साथ नशे से दूरी है जरूरी का संदेश जन-जन तक पहुंचाया गया। रैली 56 दुकान पर आकर समाप्त हुई जहां पर Say No To Drugs सेल्फी प्वाइंट पर युवाओं ने खूब फोटो खिंचवाई और इस अभियान को सार्थक बना, इसमें सहभागी बनने का संकल्प लिया।

एडिशनल डीसीपी क्राइम  द्वारा सभी राइडर्स को इस अभियान में सम्मिलित होने के लिए धन्यवाद देकर उन्हें तथा उपस्थित नागरिकों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलवाई ।