करणवीर मेहरा बने बिग बॉस 18 के विनर

करणवीर मेहरा बने बिग बॉस 18 के विनर

बिग बॉस 18 को उसका विनर मिल चुका है. जी हां करणवीर मेहरा इस सीजन का खिताब जीत चुके है. उन्हें ट्रॉफी के साथ 50 लाख का कैश प्राइज मिला है. करणवीर मेहरा बिग बॉस 18 के विनर बन चुके हैं. उन्होंने विवियन डीसेना को हराकर इस सीजन का खिताब अपने नाम किया. उन्हें चमचमाती हुई ट्रॉफी के साथ 50 लाख का कैश प्राइज मिला. एक्टर ट्रॉफी थामकर काफी खुश दिखाई दिए. वहीं ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा ने उन्हें हग किया. वहीं सलमान खान मे भी एक्टर को बधाई दी.

105 दिन दर्शकों को एंटरटेन करने के बाद अब दर्शकों को इसका विनर मिल चुका है. करणवीर मेहरा ने इस सीजन का खिताब अपने नाम किया. वहीं विवियन डीसेना फर्स्ट रनरअप रहे. रजत दलाल ने तीसरे नंबर पर अपना सफर खत्म किया. वहीं चुम दरांग और ईशा सिंह टॉप 5 और 6 रहीं.