नशे के विरूद्ध जागरूकता की मानव श्रृंखला का बनाया वर्ल्ड रिकार्ड*

नशे के विरूद्ध जागरूकता की मानव श्रृंखला का बनाया वर्ल्ड रिकार्ड*

“नशे से दूरी है ज़रूरी” (Say No To Drugs) अभियान के तहत इंदौर पुलिस ने प्राप्त की एक विशेष उपलब्धि...........

-नशे के विरूद्ध जागरूकता की मानव श्रृंखला का बनाया वर्ल्ड रिकार्ड*

-7100 लोगो ने भंवरकुआ चौराहे से पलासिया चौराहे तक मानव श्रृंखला बनाकर दिया सभी को नशे से दूर रहने का संदेश।*

इंदौर - नशे की बढती प्रवृत्ति व इसके दुष्प्रभावों के प्रति जनचेतना लाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश के पुलिस द्वारा प्रदेशव्यापी अभियान “नशे से दूरी है ज़रूरी” चलाया जा रहा है । इसी परिपेक्ष्य में इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर  संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में उक्त अभियान के तहत आमजन को नशे के दुष्परिणामों के प्रति सचेत कर, नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित करने के लिये विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 

इंदौर पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई, जब विभिन्न स्कूल/कॉलेज कोचिंग संस्थान के स्टूडेंट्स, नगर सुरक्षा समिति सदस्यों, ट्रैफिक वार्डन के महिलाओं , पुरुषों सहित 7100 लोगों ने एक साथ नशे के विरूद्ध जागरूकता हेतु मानव श्रृंखला बना, इंदौर का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हो गया।

आज उक्त मानव श्रृंखला भंवरकुआ चौराहे से पलासिया चौराहे तक बनाई गई, जिसकी शुरूआत अति पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह एवं पुलिस उपायुक्त जोन-04  ऋषिकेश मीणा द्वारा की गई। जिसमे सहोदय ग्रुप से जुडे इंदौर शहर के प्रमुख स्कूल/कॉलेजो स्कूल व अन्य स्कूल तथा प्रमुख कोचिंग संस्थानो के छात्र-छात्राए व स्टॉफ, नगर सुरक्षा समिति के सदस्यगण, ट्रैफिक वार्डन सहित बच्चो युवाओं एवं महिलाओं एवं बुजुर्गों ने भाग लेकर इस अभियान के तहत भंवरकुआ से नवलखा, जीपीओ, गीताभवन से पलासिया चौराहे तक नशे के विरुध्द जागरुकता संदेशो की तख्तियो पम्पलेट्स आदि के जरिये लोगो को नशे के दुष्परिणामो के प्रति जागरुक किया और नशे से दूर रहने का संदेश दिया। उक्त मानव श्रृंखला का समापन पलासिया चौराहे पर अति पुलिस आयुक्त श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य पुलिस अधिकारियो की उपस्थिति मे किया गया।  

नशे के विरुद्ध जागरुकता हेतु 7100 लोगो की मानव श्रृंखला बनाई गई जोकि इस प्रकार बनाई गई श्रृंखला का एक वर्ल्ड रिकार्ड है। जिस पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड लंदन की सुश्री अपूर्वा मेनन व भरत शर्मा एवं टीम द्वारा नगरीय पुलिस इंदौर को वर्ल्ड रिकार्ड का प्रोविजनल सर्टिफिकेट पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह को प्रदान किया।

 रिकार्ड प्राप्त होने पर पुलिस आयुक्त द्वारा इस अभियान मे शामिल सभी स्टूडेंट्स, नागरिक व पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियो को बधाई दी एवं सभी प्रतिभागियों को पुलिस कमिश्नरेट इंदौर की और से प्रशस्ति पत्र भी प्रदाय किये गए।