इंटरनेशनल चेस डे ट्रॉफी" 1 लाख इनामी राशी शतरंज स्पर्धा पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह ।

इंटरनेशनल चेस डे ट्रॉफी" 1 लाख इनामी राशी शतरंज स्पर्धा पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह ।

इंदौर। यूनाइट इंदौर चेस क्लब एवं श्री वैष्णव स्पोर्ट्स एकेडमी इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में श्री क्लॉथ मार्केट वैष्णव हायर सेकंडरी स्कूल के सभागृह में संपन्न हुई 19 वर्ष, 15 वर्ष एवं 10 वर्ष आयु वर्गों की "इंटरनेशनल चेस डे ट्रॉफी" राज्य स्तरीय शतरंज स्पर्धा में बालक वर्ग में क्रमशः वैभव नेमा, विवान जैन, वेद नायर तो बालिका वर्ग में सिया नीरज कुशवाह, स्वरा सूर्या एवं अन्वेषा छजलानी रही विजेता । शतरंज स्पर्धा का पुरस्कार वितरण विश्व स्नूकर स्पर्धा में भारत का सर्वप्रथम प्रतिनिधित्व करने वाली महिला एवं इंटरनेशनल स्नूकर खिलाड़ी श्रीमती अश्विनी पुराणिक के मुख्यातिथ्य में हुआ जिसमें उन्होंने छात्र जीवन में खेल के महत्व पर प्रकाश डाला और उपस्थित परिजनों को सफ़लता प्राप्त करने से पहले और बाद में संयम बरतने की उचित सलाह दी । इस अवसर पर आयोजन समिति की ओर से वैष्णव ट्रस्ट से  वीरेंद्र मुछाल, शतरंज संघ से  गजानन उंडे,  अजय सोनी एवं सचिव  सुनील सोनी भी उपस्थित थे ।

स्पर्धा में मुख्य निर्णायक की भूमिका सीनियर नेशनल ऑर्बिटर योगेश मोहिते ने निभाई तो सम्पूर्ण स्पर्धा को निर्विवाद रूप से संपन्न करवाने में उनका साथ आकांक्षा आस्तिक, आशा मंसारे, ओम कुशवाह, दिव्यांशु अग्रवाल, ज्योति सोनी, रोहित परमार, तन्मय कुलश्रेष्ठ, नीति विश्वकर्मा एवं वैभव तोमर ने बखूबी निभाया ।

स्पर्धा में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल्स एवं प्रमाण-पत्र के साथ क्रमशः 5 हज़ार, 3 हज़ार, 2 हज़ार, 1 हज़ार, 800 एवं 500/- रूपये प्रदान किये गए तो वही सबसे कम आयु 5 वर्ष के खिलाड़ी को भी यंगेस्ट बॉय एवं गर्ल की ट्रॉफी दी गई । स्पर्धा में मध्य प्रदेश से कुल 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें से 37 रेटेड खिलाड़ी थे ।

यंगेस्ट बॉय: अथर्व नमन अग्रवाल (4.5 वर्ष) 1/6 अंक । 

यंगेस्ट गर्ल: अनायरा राठौर (5 वर्ष) 3/6 अंक ।

10 वर्ष बालक आयु वर्ग में पहले से दसवां स्थान प्राप्त करने वाले विजेता खिलाड़ी: - 

प्रथम: वेद नायर 5000/- 6/6 अंक,द्वितीय: अयाचित रिद्देश 3000/- 5.5/6 अंक,तृतीय: अविक अग्रवाल 2000/- 5.5/6 अंक, चौथा से दसवां स्थान: (सभी के 5/6 अंक) आर्यांश राठौर, रुद्रांश भास्कर, अपार मकवाना, दक्षित सोडानी, सोरेन बत्रा, अद्वेत कुमार एवं देवांश तिवारी ।

10 वर्ष बालिका आयु वर्ग में पहले से दसवां स्थान प्राप्त करने वाली विजेता खिलाड़ी: -प्रथम: अन्वेषा छजलानी 5000/- 5/6 अंक,द्वितीय: आव्या जैन 3000/- 4.5/6 अंक,तृतीय: नाइशा जैन 2000/- 4/6 अंक, चौथा से दसवां स्थान: (सभी के 4/6 अंक) भव्या जैन, इरा कक्कड़, मिराया माहेश्वरी, नंदिनी मंगल, सौम्या माहेश्वरी, अद्विका राठौर एवं रायना वीरानी ।

 15 वर्ष बालक आयु वर्ग में पहले से दसवां स्थान प्राप्त करने वाले विजेता खिलाड़ी: - प्रथम: विवान जैन 5000/- 6/6 अंक,द्वितीय: तत्व जैन 3000/- 5.5/6 अंक,तृतीय: आरव माहेश्वरी 2000/- 5/6 अंक, 

चौथा से दसवां स्थान: अनमोल सिंह चौहान 5/6 अंक, आनंद सिंह कुशवाह 5/6 अंक, आरव पोरवाल 5/6 अंक, वैदिक सिंह देव 5/6 अंक, विनायक यादव 4.5/6 अंक, समर्थ रेड्डी 4.5/6 अंक एवं सूर्या सेठ जैन 4.5/6 अंक ।

15 वर्ष बालिका आयु वर्ग में पहले से दसवां स्थान प्राप्त करने वाली विजेता खिलाड़ी: -प्रथम: स्वरा सूर्या 5000/- 4.5/6 अंक,द्वितीय: निवेदिता जैन 3000/- 4/6 अंक,तृतीय: सृष्टि मेलकुंडी 2000/- 3.5/6 अंक,

चौथा से दसवां स्थान: शिवानी जैन 3.5/6 अंक, कनक आहूजा 3.5/6 अंक, माही मेहता, सिंधुजा पांडा, देशना जैन, माही श्रीवास्तव एवं नेहल जैन पाहुजा सभी के 3/6 अंक ।

19 वर्ष बालक आयु वर्ग में पहले से दसवां स्थान प्राप्त करने वाले विजेता खिलाड़ी: - प्रथम: वैभव नेमा 5000/- 5.5/6 अंक,द्वितीय: सुजय जैन 3000/- 5/6 अंक,तृतीय: अथर्व दशोरा 2000/- 4.5/6 अंक, 

चौथा से दसवां स्थान: प्रीत पाल 4.5/6 अंक, आयुष्मान दवे 4.5/6 अंक, आरुष जैन 4/6 अंक, दर्शील अय्यर 4/6 अंक, अर्णव लुनिया 4/6 अंक, प्रत्युष महाजन 4/6 अंक एवं शिवम जोशी 3.5/6 अंक ।

19 वर्ष बालिका आयु वर्ग में पहले से दसवां स्थान प्राप्त करने वाली विजेता खिलाड़ी: -प्रथम: सिया नीरज कुशवाह 5000/- 4/6 अंक,द्वितीय: आशिता गुप्ता 3000/- 4/6 अंक,तृतीय: पूर्वी चंद्रवंशी 2000/- 3/6 अंक। 

चौथा से दसवां स्थान: आरनवी जैन 2.5/6 अंक, जीविका खंडेलवाल 2/6 अंक, केवली जैन 2/6 अंक, पुण्या जैन 2/6 अंक, याशी श्रीवास्तव 1.5 /6 अंक एवं मान्या जैन 1/6 अंक ।