मालवा मिल अग्रवाल पंचायत के सदस्यों को नेमावर यात्रा के लिए बिदाई

मालवा मिल अग्रवाल पंचायत के सदस्यों को नेमावर यात्रा के लिए बिदाई

 

इंदौर। मालवा मील अग्रवाल पंचायत के सैकड़ों सदस्य सावन सोमवार के उपलक्ष्य में नेमावर स्थित नर्मदा मैया के दर्शन-पूजन के लिए बसों एवं निजी वाहनों से प्रस्थित हुए। पंचायत के अध्यक्ष गोविंद गर्ग भमोरी एवं  मंत्री सुशील अग्रवाल ने बताया कि श्रावण मास में धर्मस्थल की यात्रा की परंपरा का पालन करते हुए आज संयोजक संतोष गोयल, अजय गोयल, नरेश मित्तल एवं अशोक अग्रवाल के मार्गदर्शन में समाजसेवी रतनलाल जैन, महेश अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, शंकरलाल गोयल एवं अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को मालवा मिल स्थित धर्मशाला से नेमावर के लिए बिदा किया। सभी श्रद्धालुओं ने नेमावर पहुंचकर नर्मदा घाट, नाभि कुंड एवं अन्य मंदिरों में भगवान शिवजी का अभिषेक कर उनसे समाज में सुख,शांति एवं सदभावना के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर पंचायत के उपाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, सहमंत्री कल्याण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल अलंकार, मनोहर अग्रवाल सहित अनेक समाजबंधु विशेष रूप से उपस्थित थे।