शहीदों की याद में 11 पौधो का रोपण किया गया

शहीदों की याद में 11 पौधो का रोपण किया गया

इन्दौर। नेताजी सुभाष मंच व गीता रामेश्वरम् ट्रस्ट एवं अ.भा. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के तत्वावधान में अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की 119वीं जयंती एवं स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है का उद्घोष करने वाले स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बालगंगाधर तिलक की 169वीं जयंती के उपलक्ष्य में पौधों को रोपण किया गया।

इस मौके पर महामंडलेश्वर संतश्री नितीनदास मतकर महाराज, अ.भा. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल, प्रो. राजीव शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।

 पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि शहीदों ने देश की आजादी के लिए अपनी आहुतियां दी और हमें खुली हवा में सांस लेने को मिल रही है। आज हमारे द्वारा जो पौधे उनकी याद में रोपे गए हैं वह आने वाले कल के लिए सार्थक सिद्ध हों।

उक्त जानकारी कार्यक्रम संस्था के प्रदेश अध्यक्ष मदन परमालिया एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद सत्यनारायण पटेल ने देते हुए बताया कि इस प्रसंग पर शहीदों की याद में रीगल तिराहा स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 11 पौधों का रोपण किया गया। 

इस मौके पर नरेन्द्र सूर्यवंशी, अनिल आजाद, संगीता वाधवानी, गणेश वर्मा, चेतन चौधरी, जगदीश जोशी, मिथिलेष जोशी, पवन राठी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन मदन परमालिया ने किया और अंत में आभार विनोद सत्यनारायण पटेल ने माना।