भारत ने पांचवीं बार जीती एशियन चैंपियंस ट्रॉफी, चीन को हराकर किया गोल्ड मेडल पर कब्जा
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के फाइलन मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम ने चीन को धुल चटा दी। मेजबान चीन को उसके ही घर में परास्त कर दिया। भारतीय टीम छठी बार फाइनल खेलने उतरी थी, जबकि चीन का ये पहला फाइनल था। चीन की टीम पहली बार में ही खिताब जीतने के प्रयास से उतरी थी और टीम इंडिया को कड़ी टक्कर दी थी।
शुरुआती तीन क्वार्टर तक दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर चल रही थी और ऐसा लग रहा था कि विजेता का फैसला पेनल्टी शूटआउट के जरिये ही निकलेगा। हालांकि, जुगराज ने 51वें मिनट में मैदानी गोल कर भारत को बढ़त दिलाई और फिर चीन को अंतिम सीटी बजने तक बराबरी का गोल करने से रोका। इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत भले ही गोल नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने जुगराज को गोल दागने में मदद की।