जयस छात्र संगठन (JCS) द्वारा 11 सूत्रीय मांगों को लेकर महाविद्यालय प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन

जयस छात्र संगठन (JCS) द्वारा 11 सूत्रीय मांगों को लेकर महाविद्यालय प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन

 होलकर विज्ञान महाविद्यालय, इंदौर

जयस छात्र संगठन (JCS) द्वारा 11 सूत्रीय मांगों को लेकर महाविद्यालय प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन

इंदौर। आज जयस छात्र संगठन (JCS) के नेतृत्व में होलकर विज्ञान महाविद्यालय, इंदौर में छात्रहित से जुड़ी 11 मुख्य मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया एवं महाविद्यालय प्रशासन के प्रति विरोध दर्ज करते हुए घेराव किया गया।

ज्ञापन की प्रमुख मांगों में शामिल हैं:महाविद्यालय परिसर में कैंटीन की व्यवस्था की जाए,ड्रेस कोड महाविद्यालय द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाए,समय पर स्कॉलरशिप प्रदान की जाए,BCA प्रवेश एवं चतुर्थ वर्ष प्रवेश संबंधित समस्याएं, थर्ड ईयर के छात्रों के रिजल्ट शो नहीं होने की समस्याआदि से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण मांगें। 

इस आंदोलन और ज्ञापन कार्यक्रम में जयस छात्र संगठन के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे:पवन अहिरवार – जिलाध्यक्ष, लखन बामणिया – जिला उपाध्यक्ष, विशाल गांगले – जिला प्रभारी,निर्मल बघेल – जिला सचिव,रोहित अहिरवार – होलकर महाविद्यालय अध्यक्ष,आशीष सिंह – महाविद्यालय उपाध्यक्ष,आशीष सोलंकी, सोहन मुवेल, मगन मौर्य, अंश सूर्यवंशी एवं अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

जयस छात्र संगठन यह स्पष्ट करता है कि यदि इन मांगों पर शीघ्र अमल नहीं किया गया तो आगामी समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी समस्त ज़िम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी।जयस छात्र संगठन – छात्र हित में संघर्षरत।