24 साल बाद बदला BSNL LOGO
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL जल्द ही अपनी 4G सर्विस को पूरे देश में रोलआउट करने वाली है। वहीं, इस बीच BSNL का नया लोगो लॉन्च हो गया है, जिसमें Connecting India की जगह अब Connecting Bharat लिखा हुआ दिखाई देगा। इतना ही नहीं नए लोगो के साथ कंपनी की 7 नई सर्विस को भी लॉन्च किया गया है। वहीं, अगर बात करें BSNL के नए लोगो की तो इसकी नई टैगलाइन – Connecting Bharat- Securely, Affordably, and Reliably है।
नई दिल्ली में हुए इवेंट में संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीएसएनएल के नए लोगो को पेश किया। साथ ही उन्होंने बताया कि यह लोगो ताकत, विश्वास और पहुंच का प्रतीक है। वहीं, बीएसएनएल की 7 नई सर्विसेज को की बात करें तो इनमें स्पैम-फ्री नेटवर्क, वाई-फाई रोमिंग और डायरेक्ट-टू-डिवाइस कनेक्टिविटी शामिल है।
बीएसएनएल ने अपनी वाई-फाई रोमिंग सर्विस को भी इंट्रोड्यूस किया है, जिसकी मदद से यूजर ट्रैवल के समय किसी भी BSNL FTTH Wi-Fi नेटवर्क से कनेक्ट हो सकेंगे। इतना ही नहीं, FTTH यूजर्स को कंपनी की फाइबर-बेस्ड इंट्रानेट लाइव टीवी सर्विस के जरिए 500 से ज्यादा प्रीमियम टीवी चैनल को देख सकेंगे।
वहीं, कंपनी ने ऑटोमेटेड सिम कियोस्क को उतारा है। यह 24 घंटे काम करते हैं और लोग सिम कार्ड खरीदने से लेकर उन्हें अपग्रेड करने, पोर्ट करने जैसे काम कर पाएंगे। इसके अलावा कंपनी ने सैटेलाइट टु डिवाइस कनेक्टिविटी सॉल्यूशन को भी उतारा है, जिसका फायदा फिलहाल SMS सर्विस के लिए दिटया जाएगा। उदहारण के लिए आपको बता दें कि अब यूजर हवाई यात्रा, समुद्री यात्रा के दौरान भी अपने दोस्तों व परिवार वालों से SMS से कनेक्ट रह सकेंगे।