(अखंड श्री रामचरितमानस पठन) श्री दादा दयालु की कृपा से 28 वा वर्ष, दिनांक 2 अगस्त 2025 शनिवार को, इंडियन न्यूज़ अड्डा जिला ब्यूरो चीफ़ जिला धार, धर्मेंद्र श्रीवास्तव,
इंडियन न्यूज़ अड्डा जिला ब्यूरो चीफ़ जिला धार,
धर्मेंद्र श्रीवास्तव की धार्मिक रिपोर्ट,
गोस्वामी श्री तुलसीदासजी कृत,
अखंड श्री रामचरितमानस पठन, श्री दादा दयालु खेड़ापति हनुमान जी महाराज भक्तों द्वारा स्थान, श्री दादा दयालु खेड़ापति हनुमानजी मंदिर सरदारपुर,
समय प्रातः 9:30 से,
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्रावण मास के पतित पावन अवसर पर,
(28 वे )वर्ष में प्रवेश करते हुए होगा कलयुग में समस्त पापों को नष्ट करने वाला अखंड श्री रामचरितमानस का पाठ, चमेली के तेल से होगा हनुमान जी महाराज का लघु रुद्राभिषेक नमक चमक विधि से,
रविवार 3 अगस्त 2025 को हवन पूजन एवं पत्तल प्रसादी के साथ होगी महापुर्णाहूति,
श्री रामचरितमानस महात्म्य अनुसार,
कलयुग केवल नाम आधारा।।
जपत जपत भव सिंधु पारा।।
श्री राम चंद्र भगवान एवं रामभक्त हनुमान की अतुलनीय कृपा से २८ वे वर्ष में प्रवेश करते हुए,
मनीष (बाबा )श्रीवास्तव के नेतृत्व में,
धार्मिक आयोजन होने जा रहा है,
भक्तजनों से धार्मिक आव्हान है,
कि भक्त जन अधिक से अधिक संख्या में पधार कर,
श्री राम चरितमानस पठन पारायण कर,
अपने जीवन को धन्य बनाए,
यह अखंड श्री रामचरितमानस का पाठ,
पंडित चांदनारायण भट्ट के आचार्यत्व में,
स्वर्गीय श्री कैलाश चंद्र श्रीवास्तव जी की स्मृति में अगस्त १९९८ में,
(श्री मारू समाज राम मंदिर)
में प्रथम रामचरितमानस पाठ प्रारंभ किया गया था,
जो कालांतर में स्थानांतरित,
कर........
श्री दादा दयालु खेड़ा पति हनुमान जी महाराज मंदिर पर पिछले २७ वर्षों से अखंड रूप से होता चला आरहा हैं।