धरावरा धाम पर पादुका पूजन के बाद श्रावण में पूरे माह अखंड रामायण पाठ का हुआ शुभारंभ

इंदौर । धार रोड स्थित धरावरा धाम आश्रम पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर आश्रम के महंत स्वामी शुकदेव दास महाराज के सानिध्य में आश्रम के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी घनश्याम दास महाराज की चरण पादुकाओं का पूजन सुबह से प्रारंभ हो गया, जो दोपहर तक चलता रहा। आश्रम प्रबंधन समिति एवं भक्त मंडल की ओर से डॉ. सुरेश चौपड़ा, सुधीर अग्रवाल एवं सीताराम नरेड़ी ने बताया कि आज से ही महंत शुकदेवदास महाराज के सानिध्य में अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ भी हुआ, जो पूरे माह 10 अगस्त तक चलेगा। इस अवसर पर आश्रम परिवार के गोविंद मंगल, दिनेश गर्ग, गोपाल गोयल, नानूराम चौधरी एवं ललित अग्रवाल भी मौजूद थे। आश्रम पर प्रतिदिन मंशापूर्ण महादेव का अभिषेक-पूजन भी होगा। रामायण पाठ में शहरी क्षेत्र के अलावा आसपास के 20 गांवों के श्रद्धालु भी शामिल होंगे। श्रावण माह के अंतिम सोमवार को परंपरागत शाही सवारी भी निकाली जाएगी, जिसकी व्यापक तैयारियां शुरू हो गई है।